डैरेन ब्रावो को इंग्लैंड सीरीज के लिए वनडे टीम में जगह नहीं मिलने पर, क्रिकेट वेस्टइंडीज पर जमकर बरसे Dwayne Bravo - क्रिकट्रैकर हिंदी

डैरेन ब्रावो को इंग्लैंड सीरीज के लिए वनडे टीम में जगह नहीं मिलने पर, क्रिकेट वेस्टइंडीज पर जमकर बरसे Dwayne Bravo

सुपर 50 टूर्नामेंट में डैरेन ब्रावो ने 83.2 की औसत से कुल 416 रन बनाए थे। 

Dwayne and Darren Bravo (Image Credit- Twitter X)
Dwayne and Darren Bravo (Image Credit- Twitter X)

हाल के दिनों में वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए कुछ खास नहीं रहे हैं। बता दें कि दो बार की वर्ल्ड चैंपियन पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में क्वालिफाई नहीं कर पाई थी। तो वहीं हाल में ही खत्म हुए वर्ल्ड कप 2023 में भी वेस्टइंडीज टीम सीधे तौर पर जगह नहीं बना पाई।

तो वहीं अब उसके सामने साल 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप में सीधे पर तौर जगह बनाने के लिए नए सिरे से रणनीतियां बनाने की जरूरत है। तो वहीं वर्ल्ड कप के अगले चरण का हिस्सा बनने के लिए उसी ऐड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा।

तो वहीं इस कड़ी में उसका सामना 3 दिसंबर से तीन मैचों में की वनडे सीरीज में इंग्लैंड क्रिकेट टीम से सामना होने वाला है। इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा हो चुकी है, शाई होप को कप्तान बनाया गया है तो अल्जारी जोसेफ को उपकप्तान।

हालांकि, सुपर 50 टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन करने वाले वेस्टइंडीज के अनुभवी बल्लेबाज डैरेन ब्रावो (Darren Bravo) को जगह नहीं मिली है। दूसरी ओर, अब इस बात को लेकर पूर्व कैरेबियाई ऑलराउंडर और दिग्गज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने डैरेन का समर्थन करते हुए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की जमकर आलोचना की है।

डैरेन ब्रावो के समर्थन में उतरे ड्वेन ब्रावो

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की वनडे टीम की घोषणा होने के बाद ड्वेन ब्रावो ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा- यह बीएस (बुलशिट) कब रुकेगी। मैं अपने भाई के गैर-चयन से आश्चर्यचकित नहीं हूं। लेकिन हाल के समय में वेस्टइंडीज क्रिकेट मैनेजमेंट में हुए बदलावों के बाद मुझे थोड़ी बेहतरी की उम्मीद थी।

यह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। मैं इसका कोई भी मतलब नहीं समझ पा रहा हूं। यह मेरे कुछ सवाल हैं कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में चुने जाने का पहला मापदंड क्या है। जाहिर है कि यह केवल प्रदर्शन के आधार पर नहीं हो सकता।

ये भी पढ़ें- Virat Kohli और बंटी सजदेह प्रोफेशनल रूप से हुए अलग, पढ़ें पूरी खबर

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए