IPL 2022: ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल में रचा इतिहास, हासिल की ये खास उपलब्धि - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल में रचा इतिहास, हासिल की ये खास उपलब्धि

आईपीएल (IPL) में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले शीर्ष 5 गेंदबाजों में 3 भारतीय शामिल हैं।

Dwayne Bravo and Venkatesh Iyer (Image Source: BCCI/IPL)
Dwayne Bravo and Venkatesh Iyer (Image Source: BCCI/IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के जारी 15वें सीजन का 7वां मुकाबला गत आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच 31 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को इस हाई स्कोरिंग और रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 6 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी, लेकिन यह मैच ड्वेन ब्रावो के लिए यादगार रहा।

इस रोमांचक आईपीएल (IPL) 2022 मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है। वह लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है। उन्होंने यह उपलब्धि ब्रेबोर्न स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के रन चेज के 18वें ओवर में दीपक हुड्डा का विकेट चटकाकर हासिल की  है।

ड्वेन ब्रावो ने तोड़ा लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड

आपको बता दें, वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो ने अब तक 153 मैचों में 24.07 के औसत और 17.3 के स्ट्राइक रेट से 171 विकेट लिए हैं। साल 2008 में आईपीएल (IPL) की शुरुआत के बाद से कैरेबियाई ऑलराउंडर इस टी-20 लीग का हिस्सा है। वहीं श्रीलंकाई दिग्गज  लसिथ मलिंगा ने 122 आईपीएल मैचों में 170 विकेट चटकाए है।

इससे पहले, ड्वेन ब्रावो और लसिथ मलिंगा दोनों ही 170 विकेट के साथ संयुक्त रूप से क्रमश: पहले और दूसरे पर स्थान पर विराजमान थे, लेकिन कैरेबियाई ऑलराउंडर एक विकेट हासिल करते ही आईपीएल (IPL) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट में पहले स्थान पर आ गए हैं।

आपको बता दें, आईपीएल (IPL) में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले शीर्ष 5 गेंदबाजों में 3 भारतीय गेंदबाज शामिल हैं। इस लिस्ट में ड्वेन ब्रावो पहले नंबर हैं,  जबकि लसिथ मलिंगा अब दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं।  इस लिस्ट में अमित मिश्रा 166 विकेट के साथ तीसरे नंबर हैं, वहीं पीयूष चावला 157 विकेट लेकर चौथे नंबर पर काबिज हैं, जबकि दिग्गज हरभजन सिंह 150 विकेट के साथ पांचवे नंबर हैं।

close whatsapp