वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो मराठा अरेबियन्स के लिए टी10 लीग में खेलेंगे - क्रिकट्रैकर हिंदी

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो मराठा अरेबियन्स के लिए टी10 लीग में खेलेंगे

TAROUBA, TRINIDAD – SEPTEMBER 09: In this handout image provided by CPL T20, Dwayne Bravo (R) and Denesh Ramdin (L) of Trinbago Knight Riders celebrate winning the Finals of the 2017 Hero Caribbean Premier League between Trinbago Knight Riders and St Kitts & Nevis Patriots at Brian Lara Cricket Academy on September 09, 2017 in Tarouba, Trinidad. (Photo by Randy Brooks – CPL T20 via Getty Images)

14 दिसंबर से शुरू हो रहा है टी10 क्रिकेट लीग में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो मराठा अरेबियन्स की ओर से मैदान में उतरने वाले है. कुमार संगकारा की जगह ड्वेन ब्रावो खेल रहे हैं. क्योंकि कुमार संगकारा ने कुछ निजी कारणों की वजह से इस प्रतियोगिता से अपना नाम वापस ले लिया था. जिसके बाद ब्रावो को टीम में जगह मिली है. टी10 क्रिकेट लीग का आयोजन 14 दिसंबर से 17 दिसम्बर तक दुबई में होना है.

मराठा अरेबियन्स के कप्तान भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग है. और टीम के कोच वसीम अकरम है लेकिन कुमार संगकारा के नहीं खेले जाने पर वीरेंद्र सहवाग ने निराशा जताई है. और कहां है कि कुमार संगकारा हमारी टीम के लिए बहुत ही अहम खिलाड़ी थे. लेकिन इस बात की खुशी है कि हमारे टीम में ड्वेन ब्रावो शामिल हो चुके हैं. टीम के कोच वसीम अकरम ने भी ड्वेन ब्रावो के टीम में शामिल होने पर खुशी जताई है और कहां है कम ओवरों के खेल के लिए ब्रावो भी एक अच्छे ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं.

मराठा अरेबियन्स टीम के खिलाड़ी:
वीरेंद्र सहवाग कप्तान, ड्वेन ब्रावो, मोहम्मद आमिर, एलेक्स हेल्स, लेंडल सिमंस, इमाद वसीम, क्रिसमर सैनटोकी, रिली रोसो, रोलेफ वानडर मर्वे, कामरान अकमल, मोहम्मद शमी, हारर्ड्स विलयोयंन, रॉस विटेले, शैमन अनवर, जहूर खान.

14 दिसंबर से 17 दिसम्बर तक होने वाले इस टी10 लीग में कई नामी गिरामी खिलाड़ी भाग ले रहे है. टीम के कोच वसीम अकरम और कप्तान वीरेंद्र सहवाग है.i इस टीम के दो अहम् खिलाड़ी पकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और कामरान अकमल भी है.

 

close whatsapp