ECB ने 2023-24 के लिए 18 महिला खिलाड़ियों को दिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, दो नए चेहरों को किया शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

ECB ने 2023-24 के लिए 18 महिला खिलाड़ियों को दिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, दो नए चेहरों को किया शामिल

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम इस समय भारत के दौरे पर है।

England Women Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)
England Women Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने महिला क्रिकेट टीम के लिए 2023-24 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने नवीनतम सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में दो नए खिलाड़ियों माइया बाउचर और डेनिएल गिब्सन को शामिल किया है।

आपको बता दें, माइया बाउचर और डेनिएल गिब्सन को पहली बार इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कुल 18 महिला खिलाड़ियों सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पेश किए हैं, जो 31 अक्टूबर 2024 तक वैलिड है।

यहां पढ़िए: WI v ENG: जब मैच में काला Sunglasses पहनकर बैटिंग करने उतरे सैम करन, वायरल हुई तस्वीरें

इसके अलावा, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने युवा गेंदबाज माहिका गौर और लॉरेन फाइलर और विकेटकीपर-बल्लेबाज बेस हीथ को डेवलपमेंट कॉन्ट्रैक्ट दिया है। वहीं दूसरी ओर, फ्रेया डेविस एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संघर्ष करने के बाद कॉन्ट्रैक्ट हासिल नहीं कर पाई, जबकि तेज गेंदबाज कैथरीन साइवर-ब्रंट ने संन्यास ले लिया है।

यहां देखिए इंग्लैंड महिला सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट:

टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, मैया बाउचर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, टैश फ़ारंट, डेनिएल गिब्सन, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, फ्रेया केम्प, हीथर नाइट, एम्मा लैम्ब, नेट साइवर-ब्रंट, इस्सी वोंग, और डैनी व्याट।

इंग्लैंड महिला डेवलपमेंट कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट: बेस हीथ, लॉरेन फ़िलर, और माहिका गौर।

भारत दौरे पर हैं इंग्लैंड महिला टीम

आपको बता दें, इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम इस समय भारत के दौरे पर है, जहां उन्हें दिन मैचों की T20I सीरीज और एकमात्र टेस्ट मैच खेला खेलना है। इस भारत बनाम इंग्लैंड महिला T20I सीरीज की शुरुआत कल 6 दिसंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रही है। इस सीरीज के अंतिम दो मुकाबले 9 और 10 दिसंबर को खेले जाएंगे। इसके बाद इंग्लैंड और भारत दोनों महिला टीमों के बीच 14 दिसंबर से एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए