बीच World Cup में हुई ED की एंट्री, मैच के टिकटों से जुड़ा है पूरा मामला - क्रिकट्रैकर हिंदी

बीच World Cup में हुई ED की एंट्री, मैच के टिकटों से जुड़ा है पूरा मामला

कोलकाता पुलिस ने यह शिकायत दर्ज कर ली है और इसकी जांच भी शुरू कर दी है।

ED in Action in World Cup (Pic Source-Twitter)
ED in Action in World Cup (Pic Source-Twitter)

कोलकाता में विश्व कप मैच के टिकटों की कथित कालाबाजारी घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा कदम उठाया है। बता दें, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 10 वेन्यू में कोलकाता का ईडन गार्डंस भी शामिल है। अभी तक यहां दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। एक नीदरलैंड बनाम बांग्लादेश और दूसरा बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान।

इन दो मुकाबलों के बाद अभी यहां तीन और मैच होने हैं जिसमें से एक 5 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच भी खेला जाएगा। हालांकि इस मैच से पहले कोलकाता पुलिस को मैदान पुलिस स्टेशन में एक प्रशंसक से टिकटों की कालाबाजारी के बारे में शिकायत मिली थी। प्रशंसक ने आरोप लगाया कि बंगाल क्रिकेट संघ (BCA) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अधिकारियों ने आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर बुकमाईशो (BookMyShow) के साथ मिलकर भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए कालाबाजारियों के लिए उपलब्ध टिकटों की अतिरिक्त मात्रा की अनुमति दी।

कोलकाता पुलिस ने यह शिकायत दर्ज कर ली है और इसकी जांच भी शुरू कर दी है। CAB अधिकारियों को 2 नवंबर को इस बारे में बताया गया। मामले के ताजा घटनाक्रम में ईडी ने आज यानी 3 नवंबर को पश्चिम बंगाल की राजधानी के मैदान पुलिस स्टेशन में बुकमायशो के कुछ अधिकारियों से पूछताछ की। स्पोर्ट्सकीड़ा की रिपोर्ट के अनुसार, बीएमएस के अधिकारियों से लगातार तीन घंटे तक पूछताछ की गई।

काफी भारी मात्रा में बेचे जा रहे थे टिकट

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक गुंजन चटर्जी नाम के युवक को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के टिकट को बेचते हुए पकड़ा गया। वो लोगों के बीच में उसके असल दम से चार गुना ज्यादा पर बेच रहा था।

टिकट की कीमत 900 रुपए थी लेकिन गुंजन उसे 4000 रुपए में बेच रहा था। यही नहीं कोलकाता पुलिस ने गुंजन के पास 16 टिकट भी बरामद किए। एयर न्यू अलीपुर के अंकित अग्रवाल नाम के एक अन्य निवासी ने 2,500 रुपये के प्रत्येक टिकट को 11,000 रुपये की अत्यधिक कीमत पर बेचा। पुलिस ने उसके पास से दो टिकट बरामद किए हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबले 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डंस में ही खेला जाएगा।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए