‘मेरा ईगो हर्ट हो रहा था….’- मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में धुआंधार बल्लेबाजी का खोला राज
मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 47 गेंदो में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 37 रन बनाए थे।
अद्यतन - Feb 13, 2023 12:25 pm

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। मोहम्मद शमी गेंदबाजी में तो शानदार थे ही साथ ही बल्लेबाजी में भी उन्होंने एक अहम पारी खेली थी। मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली इनिंग में 47 गेंदो में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 37 रन बनाए थे।
शमी ने क्रिज पर मौजूद अक्षर पटेल के साथ तीसरे दिन अच्छी साझेदारी निभाई जिसके बदौलत भारत 400 रनों के पर पहुंच पाई थी। इस बीच बीसीसीआई ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें अक्षर पटेल और मोहम्मद शमी अपनी साझेदारी को लेकर बात-चीत करते हुए नजर आ रहे हैं।
अक्षर पटेल ने पूछे मोहम्मद शमी से सवाल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत ने एक इनिंग और 132 रनों से जीत दर्ज की है, भारत ने पहली इनिंग में 400 रन बनाकर 223 रनों की लीड ले ली थी। तीसरे दिन भारत के नीचले क्रम के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया। अक्षर पटेल ने तीसरे दिन अपने अर्धशतकीय पारी को आगे बढ़ाया और 87 रनों की पारी खेली। मोहम्मद शमी जो तीसरे दिन की शुरूआत में बल्लेबाजी करने आए वो शुरू से ही शानदार लय में दिखे।
शमी मैदान पर आते ही बड़े-बड़े शॉट खेलना शुरू किया। शमी की धुआंधार बल्लेबाजी का लुत्फ हर किसी ने उठाया। बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दोनों खिलाड़ी अपने साझेदारी को लेकर बात करते हुए नजर आए। अक्षर ने मोहम्मद शमी से सवाल करते हुए कहा, ‘आज हमारे साथ नागपुर से आए मिस्टर लाला, इतने आत्मविश्वास से आए, क्या सोच रहे थे।’
शमी ने जिसका जवाब देते हुए कहा, ‘कुछ नहीं यार, आप वहां बल्लेबाजी कर रहे थे तो मेरा एक ही रोल था की जितनी देर हो सकें वहां रूकूं। धैर्य रखना चाहता था पर नहीं हो रहा था।’
Of vital partnerships 🤝, smashing sixes 💥 and ice-cool attitude 🧊
Presenting post-match Nagpur Tales with @akshar2026 and @MdShami11 👌🏻👌🏻 – By @RajalArora
FULL INTERVIEW 🔽 #INDvAUS | #TeamIndia https://t.co/SZK9d5RfVr pic.twitter.com/dEbmhrCBjg
— BCCI (@BCCI) February 12, 2023
शमी का ईगो हो गया था हर्ट
अक्षर पटेल ने मोहम्मद शमी से आगे बात करते हुए पूछा, ‘मैं आपको बोले जा रहा था ठंडे हो जाओ, थोड़ा धैर्य रखो, मैंने जब बोला धैर्य रखो तब आपने छक्का मारा, मैंने फिर बोला आपने फिर छक्का मारा।’ जिस पर शमी ने जवाब देते हुए कहा, ‘मेरा ईगो हर्ट हो गया था’। दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाने वाला है और उस मुकाबले में भी भारतीय टीम अपना दबदबा बरकरार रखना चाहेगी।