आईपीएल में अपने बेटे को खेलते देखने के लिए भारत आने की तैयारीं कर रहे संदीप लमिछाने के माता-पिता
अद्यतन - फरवरी 14, 2018 12:27 अपराह्न

17 साल के युवा नेपाली खिलाड़ी संदीप लमिछाने इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले पहले नेपाली खिलाड़ी बनने वाले है. संदीप को इस बार नीलामी के दौरान दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने खरीद लिया और इस लेग स्पिनर के इस टूर्नामेंट में खेलने के काफी अच्छे अवसर है क्योंकी संदीप को यहाँ के हालात के बारे में अच्छे से पता होगा और इसीलिए संदीप के माता – पिता भी उनके साथ भारत आने के लिए बेहद उत्सुक दिख रहे है.
संदीप के पिता थे भारतीय रेलवे कर्मचारी
पाकऑब्जर्वर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार चंदर नारायण लमिछाने जो संदीप के पिता है वे भारतीय रेलवे के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी थे वे भी आईपीएल के दौरान भारत आयेंगे जिस पर उन्होंने कहा कि “हम आईपीएल के समय भारत में आयेंगे और जब से आईपीएल में मेरे बेटे का चयन हुआ है उस समय समय हमने भारतीय क्रिकेट को देखना शुरू कर दिया. मैंने भारतीय रेलवे में लगभग 45 साल तक दिल्ली में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के रूप में काम किया जिसके बाद मेरे प्रमोशन हो गया और मैं तीसरी श्रेणी में चला गया लेकिन मैंने वोलेंट्रि रिटायरमेंट ले लिया था.”
संदीप का भाई भी है रेलवे कर्मचारी
संदीप लमिछाने का बड़ा भाई मोहान भी भारतीय रेलवे का कर्मचारी है और इस समय दिल्ली में ही है जिस पर उनके पिता ने कहा कि “हम कुछ ही समय पहले ही चितवन में रहने के लिए आयें है लेकिन हम भारत अक्सर जाते रहते है मेरा दूसरा लड़का जो क्लब लेवल पर क्रिकेट खेलता है वो भी दिल्ली में भारतीय रेलवे में काम करता है.”
माँ चाहती थी डॉक्टर या इंजिनीयर बने
हर माँ की तरह संदीप की माँ भी उन्हें डॉक्टर या इंजीनियर बनते देखना चाहती थी लेकिन जब उन्होंने संदीप का इस खेल के प्रति रूचि को देखा तो तो उन्होंने संदीप को अपने सपने को पूरा करने के लिए छूट दी जिस पर संदीप की माँ ने कहा कि “हम संदीप को डॉक्टर या इंजीनियर बनाना चाहते थे लेकिन वह क्रिकेट में अधिक ध्यान लगाता था और हम उस पर किसी भी तरह का दबाव नहीं बनना चाहते थे और हम भी उसके खेल से प्यार करते है.”