ENG vs AUS 2024: ट्रैविस हेड की बीमारी ऑस्ट्रेलियाई टीम को कर सकती है प्रभावित, जाने कैसे?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है।
अद्यतन - सितम्बर 28, 2024 4:16 अपराह्न
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, और यहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं अभी तक सीरीज के चार मैच खेले जा चुके हैं। पहले दो मैचों को हारने के बाद इंग्लैंड ने शानदार अंदाज में वापसी करते हुए, तीसरे और चौथे वनडे मैच में जीत हासिल की है।
तो वहीं अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी व पांचवां निर्णायक मैच 29 सितंबर, रविवार को ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक परेशान करने वाली खबर सामने आई है। बता दें कि 5वें वनडे में विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड के बीमार होने की वजह से ना खेलने की संभावना है। यह टीम के लिए एक बड़ा झटका हो सकती है।
ट्रैविस हेड ने दिए संकेत
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ निर्णायक मैच के शुरू होने से पहले ट्रैविस हेड ने आज 28 सितंबर को सिडनी माॅर्निंग हेराल्ड (Sydney Morning Herald) के हवाले से कहा- सीरीज में कुछ बल्लेबाजी और हिट करना अच्छा होता।
मुझे लगता है कि मैं गेंद को सही तरह से हिट कर रहा हूं और ऐसा अधिक समय तक कर सकता है। लेकिन टीम में कुछ लड़के ठीक नहीं है और यह टीम के लिए आदर्श नहीं है। मैं निजी तौर पर कुछ दिनों में खुद से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा हूं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर ट्रैविस हेड पांचवें वनडे के लिए पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं, तो ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट जैक फ्रेजर मैगर्क को मौका दे सकती है। साथ ही ऑस्ट्रेलियाई को एक और झटका कैमरन ग्रीन के रूप में लगा है। बता दें कि वह व्यक्तिगत कारणों की वजह से इंग्लैंड दौरे को बीच में ही छोड़कर, स्वदेश वापिस लौट गए हैं।