कप्तान मयंक अग्रवाल अब सोशल मीडिया के जरिए लोगों से दया बटोर रहे हैं! - क्रिकट्रैकर हिंदी

कप्तान मयंक अग्रवाल अब सोशल मीडिया के जरिए लोगों से दया बटोर रहे हैं!

कप्तान मयंक अग्रवाल ने पंजाब टीम के लिए किया ट्वीट।

Mayank Agarwal with Odean Smith (Photo Source: IPL/BCCI)
Mayank Agarwal with Odean Smith (Photo Source: IPL/BCCI)

इस सीजन एक बार फिर से पंजाब टीम ने सभी को निराश किया, टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल थे लेकिन फिर भी टीम का प्रदर्शन फ्लॉप रहा। सभी को लगा था कप्तान बदलने से टीम के लिए सब बदल जाएगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

पंजाब टीम ने बनाया एक खराब रिकॉर्ड

पिछले कुछ सालों में पंजाब टीम ने कई बदलाव किए, लेकिन उन बदलावों का कोई असर देखने को नहीं मिला। हर सीजन पंजाब टीम की एक ही कहानी होती है, इस सीजन भी टीम ने छठे स्थान पर लीग का अंत किया। इससे पहले साल 2019, 20, और 21 में भी टीम छठे स्थान पर रही थी।

कप्तान मयंक अग्रवाल गम में डूबे हैं पंजाब की हार के बाद से!

*कप्तान मयंक अग्रवाल ने पंजाब टीम के लिए किया ट्वीट।
*एक तस्वीर के साथ कप्तान मयंक ने लिखा इमोशनल संदेश।
*मुश्किल समय ज्यादा समय तक नहीं रहता है- मयंक।
*हमारी टीम फिर से जोरदार वापसी करेगी- कप्तान मयंक।

कप्तान मयंक अग्रवाल ने किया ये ट्वीट

टीम में थे स्टार खिलाड़ी

पंजाब की टीम स्टार खिलाड़ियों से लबरेज थी, लेकिन टीम का प्रदर्शन एक दम खराब रहा । टीम जीत की पटरी से बार-बार उतर रही थी, जिसका नुकसान टीम को आखिर में जाकर हुआ।

कप्तान मयंक बल्लेबाजी में रहे फ्लॉप

कप्तानी के साथ-साथ मयंक अग्रवाल बल्लेबाजी में भी फ्लॉप रहे, जहां 13  मुकाबलों में अग्रवाल के बल्ले से सिर्फ 196 रन ही निकले और 1 अर्धशतक लगाया।

किसने बनाए टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन?

पंजाब टीम से इस बार सबसे ज्यादा रन शिखर धवन ने बनाए, धवन ने लीग स्टेज के सभी मैच खेलते हुए 460 रन अपने खाते में डाले और 3 अर्धशतक लगाए ।

close whatsapp