ENG vs AUS : लाइव मैच में इंग्लिश फैन्स ने रिकी पोंटिंग पर फेंके अंगूर, गुस्से में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दी चेतावनी - क्रिकट्रैकर हिंदी

ENG vs AUS : लाइव मैच में इंग्लिश फैन्स ने रिकी पोंटिंग पर फेंके अंगूर, गुस्से में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दी चेतावनी

कुछ इंग्लिश फैन्स ने रिकी पोंटिंग के ऊपर कुछ अंगूर फेंके, जिसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ।

(Image Credit- Twitter)
(Image Credit- Twitter)

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिद्वदिता केवल मैदान तक ही सीमित नहीं है। फैन्स भी अपने घरेलू टीमों के लिए जबरदस्त तरीके से सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं और कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। चल रहे एशेज 2023 में भी ऐसा ही देखने को मिला है। जहां ओवल में खेले जा रहे टेस्ट के पहले दिन खेल समाप्त होने पर रिकी पोंटिंग के साथ इंग्लिश फैन्स ने बदतमीजी की। वहीं गुस्से में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने भी करारा जवाब दिया।

दरअसल, इस वक्त इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज का पांचवां टेस्ट मैच लंदन के द ओवल में खेला जा रहा है। जहां पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने इस निर्णय को सही साबित किया।

मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 283 रनों पर समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने चार विकेट हासिल किए। इसके जवाब में कंगारू टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं और वह 222 रन अब भी पीछे है।

इस बीच पहले दिन के खेल समाप्ति के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिकी पोंटिंग मुकाबले को लेकर अपनी राय दे रहे थे। तभी कुछ इंग्लिश फैन्स ने उनके ऊपर कुछ अंगूर फेंके। पोंटिंग को यह हरकत बिल्कुल पसंद नहीं आई। हालांकि, मौजूद होस्ट ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया।

इंग्लिश फैन्स के इस हरकत से नाराज रिकी पोंटिंग ने लाइव कमेंट्री में कहा कि मुझ पर कुछ लोगों ने अंगूर फेंके। मैं पता लगा कर रहूंगा कि यह कौन लोग हैं? एक ऑस्ट्रेलियाई फैन ने घटना का वीडियो क्लिप ट्विटर पर शेयर करते हुए इंग्लैंड की बार्मी आर्मी को खेल भावना की याद दिलाई।

यहा देखें घटना का वीडियो क्लिप

एशेज सीरीज की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने यह रिटेन कर लिया है। अगर आखिरी टेस्ट मैच कंगारू टीम जाती है तो एशेज 2023 उनके नाम हो जाएगी। वहीं इंग्लैंड आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है।

यह भी पढ़ें- Cricket Buzz: जाने 28 जुलाई के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

close whatsapp