ENG vs AUS Head to Head

ENG vs AUS: Head to Head Record: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का हेड टू हेड रिकॉर्ड

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।

ENG vs AUS (Photo Source: Getty Images)
ENG vs AUS (Photo Source: Getty Images)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चाैथा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के इतिहास में यह छठा मुकाबला होगा जब ये दोनों टीमों आमने-सामने होंगी। इससे पहले अब तक चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में दोनों टीमों के बीच पांच मुकाबले खेले गए हैं। वहीं वनडे फॉर्मेट में दोनों टीमों के बीच एक से बढ़कर एक धमाकेदार मुकाबले देखने को मिले हैं।

वनडे क्रिकेट के इतिहास में दोनों टीमें अब तक 160 बार आमने-सामने हुई हैं। जिसमें 90 बार ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है, जबकि 65 बार इंग्लैंड ने बाजी मारी है। इस फॉर्मेट में अब तक ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में  दोनों टीमें पांच मुकाबलों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से तीन मैं इंग्लैंड को जीत मिली है। ऐसे में इन आंकड़ों को देखने के बाद ये कहा जा सकता है कि, फैंस को फिर से एक बार रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

मैच 160
इंग्लैंड 62
ऑस्ट्रेलिया 90
नो रिजल्ट 03
टाई 02

वहीं पिछले पांच मुकाबलों की बात करें तो वहां भी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। पिछले पांच वनडे मैच में से चार में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है, वहीं सिर्फ एक में इंग्लैंड को जीत नसीब हुई है। ऐसे में दोनों टीमें जब कल आमने-सामने होंगी तो वहां इग्लैंड अपनी इस खराब रिकॉर्ड को सुधारना चाहेगा, वहीं ऑस्ट्रेलिया अपना दबदबा बरकरार रखना चाहेगा।

AUS vs ENG: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, सीन एबॉट, स्टीव स्मिथ (कप्तान), आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जॉश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जैम्पा और स्पेंसर जॉनसन

जॉस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फिल सॉल्ट, जोफ्रा आर्चर, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवर्टन/जेमी स्मिथ, आदिल रशीद, जो रूट और मार्क वुड

close whatsapp