"टेस्ट मैच ड्रॉ होना सामान्य बात नहीं...": इंजमाम उल हक ने रावलपिंडी टेस्ट पर दी तीखी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

“टेस्ट मैच ड्रॉ होना सामान्य बात नहीं…”: इंजमाम उल हक ने रावलपिंडी टेस्ट पर दी तीखी प्रतिक्रिया

इंजमाम उल हक ने कहा ऑस्ट्रेलिया ने रावलपिंडी पिच के साथ वास्तव में अच्छी तरह से तालमेल बिठाया।

Inzamam Ul Haq
Inzamam Ul Haq. (Photo Source: ARIF ALI/AFP via Getty Images)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और राष्ट्रीय चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने रावलपिंडी में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया बीच खेले गए टेस्ट मुकाबले पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 8 मार्च को ड्रॉ के साथ समाप्त हुआ।

आपको बता दें, रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 5 दिनों में मात्र 14 विकेट गिरे, जबकि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने जमकर रन (1187) बटोरे। रावलपिंडी मैच के पांचवें और अंतिम दिन पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट खोए 252 रनों पर दूसरी पारी समाप्त की।

इस मैच में रावलपिंडी पिच से न तो स्पिन गेंदबाजों को मदद मिली और न ही तेज गेंदबाजों को, जबकि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों को कुल 16 गेंदबाजों का इस्तेमाल करना पड़ा और अंत में यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। अब इंजमाम उल हक ने इस टेस्ट मैच को “अजीब” करार दिया है।

इंजमाम उल हक ने रावलपिंडी पिच को मृत करार दिया

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा आज के युग में जब कोई टेस्ट मैच ड्रॉ होता है, तो उन्हें काफी हैरानी होती है, और साथ ही उन्होंने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले टेस्ट मैच के लिए कराची में बेहतर पिच की उम्मीद की है, जो कोई परिणाम दे सके।

इंजमाम उल हक ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा: “इस टेस्ट में रावलपिंडी पिच की काफी आलोचना हुई। बहुत से लोग पूछ रहे थे, ‘यह पिच क्या है?’ मुझे लगता है कि अगले टेस्ट में पिच बेहतर होगी, जो परिणाम दे सकती है। इन दिनों जब कोई टेस्ट मुकाबला ड्रॉ होता है तो मुझे काफी अजीब लगता है।”

पाकिस्तानी दिग्गज ने आगे कहा, “मुझे यह याद भी नहीं है कि पिछली बार हमने इस तरह का टेस्ट मैच कब देखा था, जहां आप पहले दिन से ही जानते थे कि यह मुकाबला ड्रॉ होने वाला है। तो, निश्चित रूप से, कराची की पिच खेल के योग्य होने वाली है। हम टर्निंग पिच बना सकते हैं, जो स्पिनरों की मदद करे और घरेलू टीम होने का लाभ उठा सके, बस रावलपिंडी जैसी मृत पिच न बनाएं।”

इंजमाम ने अंत में कहा, “यहां तक ​​कि ऑस्ट्रेलिया ने भी इस पिच के साथ वास्तव में अच्छी तरह से तालमेल बिठाया। मुझे लगा था कि पाकिस्तान पहली पारी में 100-150 रनों से बढ़त बना लेगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के स्कोर की लगभग बराबरी कर ली। ऑस्ट्रेलिया इस मैच में कभी भी पीछे नहीं था, लेकिन मेरा अब भी मानना है कि अगर पाकिस्तान अपनी ताकत के अनुसार पिचों पर अंकुश लगाता है, तो वे इस टेस्ट सीरीज को जीत सकते हैं।”