क्या आईसीसी (ICC) रावलपिंडी की खराब पिच पर लेगी एक्शन? पाकिस्तान खेमे से खराब रेटिंग को लेकर आया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्या आईसीसी (ICC) रावलपिंडी की खराब पिच पर लेगी एक्शन? पाकिस्तान खेमे से खराब रेटिंग को लेकर आया बड़ा बयान

टेस्ट सीरीज का अगला टेस्ट मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में 12 मार्च से खेला जाएगा।

Pakistan Cricket Team (Photo source: Twitter)
Pakistan Cricket Team (Photo source: Twitter)

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी में खेला गया पहला टेस्ट मैच 8 मार्च को ड्रा के साथ समाप्त हुआ। इस मुकाबले में इस्तेमाल की गई रावलपिंडी पिच सवालों के घेरे में आ गई है। क्रिकेट पंडितो से लेकर खिलाड़ी सभी रावलपिंडी की खराब पिच को लेकर सवाल उठा रहे है।

आपको बता दें, तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 5 दिनों में मात्र 14 विकेट गिरे, जबकि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने जमकर रन (1187) बटोरे। मैच के पांचवें और अंतिम दिन  पाकिस्तान ने बिना किसी विकेट खोए 252 रनों पर दूसरी पारी समाप्त की।

एक और खास बात, इस पूरे टेस्ट मुकाबले के दौरान पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों ने कुल 16 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। इस मैच में रावलपिंडी पिच से न तो स्पिन गेंदबाजों को मदद मिली और न ही तेज गेंदबाजों को, बल्कि मैच के पाचों दिन यह पिच बल्लेबाजों के लिए बहुत ज्यादा मददगार साबित हुई, और अंततः रावलपिंडी टेस्ट मैच का नतीजा ड्रा रहा। यह भी पढ़ें: क्या पाकिस्तान ने साजिश के तहत तैयार की थी बेजान पिच? पैट कमिंस ने रावलपिंडी पिच पर दिया बड़ा बयान

आईसीसी दे सकती है रावलपिंडी की पिच को खराब रेटिंग

अब मैच के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) रावलपिंडी की पिच को खराब रेटिंग दे सकती है। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उम्मीद जताई है कि आईसीसी (ICC) रावलपिंडी की पिच को खराब घोषित नहीं करेगी, और तीन डिमेरिट अंक से बच जाएगी।

मीडिया खबरों के अनुसार, पहले टेस्ट मैच के लिए ICC मैच रेफरी रंजन मदुगले टेस्ट क्रिकेट मानकों के अनुरूप नहीं होने के लिए खेल के शीर्ष निकाय को रिपोर्ट कर सकते हैं। हालांकि, एक पीसीबी (PCB) स्रोत ने हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से कहा, “ICC ऐसा फैसला तब करती है जब पिच खतरनाक हो या टेस्ट खेलने लायक न हो, इसलिए रावपिंडी की पिच को खराब रेटिंग नहीं मिलेगी।”

बता दें, ICC के नियमों के तहत अगर मैच रेफरी द्वारा पिच को खराब दर्जा दिया जाता है, तो रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम को तीन डिमेरिट अंक मिलेंगे। पांच साल में पांच डिमेरिट अंक पाने वाले किसी भी स्टेडियम को एक साल के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी से निलंबित कर दिया जाता है।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के उपकप्तान स्टीव स्मिथ ने भी रावलपिंडी की विकेट को मृत करार दिया था जबकि टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने इसे पाकिस्तान की साजिश बताया। जारी टेस्ट सीरीज का अगला टेस्ट मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में 12 मार्च से खेला जाएगा।

close whatsapp