ENG vs BAN: David Malan के शतक और Reece Topley के 4 विकेट हॉल के आगे बुरी तरह पिटी बांग्लादेश, इंग्लैंड की 137 रनों से जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

ENG vs BAN: David Malan के शतक और Reece Topley के 4 विकेट हॉल के आगे बुरी तरह पिटी बांग्लादेश, इंग्लैंड की 137 रनों से जीत

वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में इंग्लैंड ने 137 रनों से जीत दर्ज की।

England Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)
England Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)

ENG vs BAN: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 7वां मुकाबला इंग्लैंड (England) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच 10 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला गया। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 364 रन बोर्ड पर लगाए थे। डेविड मलान ने (140 रन) की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली। बांग्लादेश की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 48.2 ओवरों में 227 रनों पर ऑलआउट हो गई और इंग्लैंड टीम ने 137 रनों से शानदार जीत दर्ज की।

ENG vs BAN: डेविड मलान ने खेली शतकीय पारी

बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को शानदार शुरूआत मिली थी। जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान के बीच पहले विकेट के लिए 115 रनों की शतकीय साझेदारी हुई। जॉनी बेयरस्टो ने 59 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। डेविड मलान ने 107 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके और 5 छक्कों की मदद से 140 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए जो रूट ने 68 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्कों की मदद से 82 रनों की पारी खेली। बांग्लादेशी गेंदबाजों की प्रदर्शन की बात करें तो मेहदी हसन ने 8 ओवर में 71 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किया। मेहदी हसन ने डेविड मलान, हैरी ब्रूक (20 रन), सैम करन (0), आदिल रशीद को (14 रन) पर पवेलियन भेजा। शोरिफुल इस्लाम के नाम 3 विकेट और तस्कीन अहमद और शाकिब अल हसन के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।

रीस टॉपली ने लिए 4 विकेट

इंग्लैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम को शुरूआत अच्छी नहीं मिली थी। टीम ने मात्र 26 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। रीस टॉपली ने तंजीद हसन (1 रन), नजमुल हुसैन शान्तो (गोल्डन डक) और शाकिब अल हसन को (1 रन) पर पवेलियन भेजा था। बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने 76 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। इसके अलावा मुश्फिकुर रहीम ने (51 रन) और तौहीद हर्दोय ने (39 रन) की अहम पारी खेली।

लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। बांग्लादेश 48.2 ओवरों में 227 रनों पर ऑलआउट हो गई। (ENG vs BAN Match) इंग्लैंड के गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो रीस टॉपली ने 10 ओवर में 43 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किया। क्रिस वोक्स के नाम 2 विकेट और आदिल रशीद, सैम करन, मार्क वुड और लियम लिविंगस्टोन के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।

ENG vs BAN: इंग्लैंड के जीत के बाद फैंस के रिएक्शन-

close whatsapp