इंग्लैंड बनाम भारत के बीच दूसरे टेस्ट मैच में यह रह सकती है संभावित Dream 11 टीम - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड बनाम भारत के बीच दूसरे टेस्ट मैच में यह रह सकती है संभावित Dream 11 टीम

दोनों टोमों की अंतिम एकदाश में बदलाव देखने को मिल सकता है।

England vs India 1st Test (Photo Source: Twitter)
England vs India 1st Test (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड बनाम भारत के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 12 अगस्त से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में खेला जाएगा। पहले टेस्ट मैच के 5वें दिन बारिश के कारण एक भी गेंद ना फेंके जाने से परिणाम नहीं निकल सका जिससे दोनों टीमों को वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनयनशिपम में अंकों को बांटना पड़ा।

पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी में शानदार वापसी करते हुए भारत को 209 रनों का लक्ष्य चौथी पारी में दिया था। जिसके बाद चौथे दिन का खेल खत्म होने पर सभी को उम्मीद थी कि भारतीय टीम इस मैच में जीत हासिल कर सकती है लेकिन बारिश ने सभी को निराश कर दिया।

अब सभी की नजरें दूसरे टेस्ट पर लगी हुई हैं, जिसमें दोनों ही टीमों में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकता है। भारतीय टीम के लिए पहले मैच में कई सकारात्मक बातें रही जिसमें सबसे बड़ी खुशी टीम को लोकेश राहुल के प्रदर्शन से मिली होगी अब टीम लॉर्ड्स में जीत हासिल करने की कोशिश करेगी ताकि सीरीज में 1-0 की बढ़त को हासिल किया जा सके।

मैच जानकारी:

इंग्लैंड बनाम भारत, दूसरा टेस्ट मैच

स्थान – लॉर्ड्स, लंदन

समय और दिन – 12 से 16 अगस्त, भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से लेकर रात 11 बजे तक

लाइव स्ट्रीमिंग – सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क

पिच रिपोर्ट

लॉर्ड्स मैदान की पिच को लेकर बात की जाए खेल के पहले दिन बल्लेबाजों को संघर्ष करते हुए देखा जा सकता है, क्योंकि पिच से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलने की उम्मीद है। वहीं तीसरे और चौथे दिन के खेल में इस पिच पर रन बनाना थोड़ा आसान हो सकता है। जबकि दूसरे टेस्ट मैच के चौथे और 5वें दिन बारिश की भी संभावना जताई  जा रही है।

संभावित अंतिम एकादश

इंग्लैंड

दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम को स्टुअर्ट ब्रॉड के रूप में बड़ा झटका लगा है, जो मांसपेशियों में खिचाव के चलते इस पूरी सीरीज के लिए बाहर हो चुके हैं। वहीं इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने ओपनिंग जोड़ी में भी बदलाव के संकेत दिए थे, जिसमें हसीब हमीद को मौका दिया जा सकता है। जबकि मार्क वुड इस टेस्ट मैच में खेलते दिख सकते हैं।

संभावित एकादश – रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, जैक क्रॉली, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जॉस बटलर (विकेटकीपर), मोईन अली, सैम करन, मार्क वुड, ओली रॉबिंसन, जेम्स एंडरसन।

भारत

पहले टेस्ट मैच में सभी की नजरें लोकेश राहुल के प्रदर्शन पर सबसे ज्यादा टिकी हुईं थी, जिन्होंने बिल्कुल बी निराश नहीं किया। वहीं शार्दुल ठाकुर के अनफिट होने से अब उनकी जगह पर इशांत शर्मा को टीम में शामिल किया जाना लगभग तय माना जा रहा है। इसके अलावा भारतीय टीम की अंतिम एकादश में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं की जा रही है।

संभावित एकादश – रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

संभावित Dream 11 फैंटसी टीम

ऋषभ पंत, विराट कोहली, लोकेश राहुल, जो रूट (कप्तान), जैक क्रॉली, रविंद्र जडेजा, सैम करन, जेम्स एंडरसन, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, ओली रॉबिंसन।

close whatsapp