रोहित शर्मा के बाहर रहने पर फैंस चाहते कि विराट कोहली संभाले इंग्लैंड के खिलाफ रीशेड्यूल टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी - क्रिकट्रैकर हिंदी

रोहित शर्मा के बाहर रहने पर फैंस चाहते कि विराट कोहली संभाले इंग्लैंड के खिलाफ रीशेड्यूल टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी

जब पिछले साल भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के शुरुआती 4 मुकाबले खेले थे, तो उस समय विराट कोहली टीम के कप्तान थे।

Virat Kohli. (Photo by Stu Forster/Getty Images)
Virat Kohli. (Photo by Stu Forster/Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल की टेस्ट सीरीज के रीशेड्यूल हुए 5वें टेस्ट मैच को 1 जुलाई से बर्मिंघम में खेलना है। जिसको लेकर टीम इंडिया वहां पर पहुंच चुकी है। लेकिन भारतीय टीम को उस समय बड़ा झटका लगा जब टीम के कप्तान रोहित शर्मा लीस्टरशार के खिलाफ 4 दिवसीय अभ्यास के दौरान कोरोना संक्रमित होने की वजह से आइसोलेशन में चले गए।

बता दें कि दौरे पर रवाना होने से पहले इस टेस्ट मैच को लेकर टीम के उप-कप्तान के तौर पर घोषित किए गए केएल राहुल भी चोटिल होने की वजह से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में रोहित शर्मा यदि टेस्ट मैच को लेकर पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो टीम की कप्तानी आखिर किस खिलाड़ी को सौंपी जाएगी इसको लेकर तस्वीर अभी तक पूरी तरह साफ नहीं हो सकी है।

वहीं रोहित शर्मा के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब सोशल मीडिया पर फैंस ने भी अपनी राय रखते हुए कहा कि विराट कोहली को ऐसी स्थिति में टीम की कप्तानी सौंपी जानी चाहिए। रोहित शर्मा फिलहाल आइसोलेशन में हैं और उनके इस टेस्ट मैच में खेलने की संभावना काफी कम ही दिख रही है। वहीं राहुल के बाहर होने के बाद इस टेस्ट मैच को लेकर दूसरा कोई उप-कप्तान भी नियुक्त नहीं किया गया था।

कोहली ने शुरुआती 4 टेस्ट मैचों में इस सीरीज में की है कप्तानी

मौजूदा हालात को देखा जाए तो उसमें इस टेस्ट मैच को लेकर जिन 2 खिलाड़ियों के नाम कप्तानी के लिए जा सकते हैं, उसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शामिल हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर फैंस का मानना है कि कोहली को कप्तानी की जिम्मेदारी इस टेस्ट मैच के लिए सौंपी जानी चाहिए क्योंकि उन्होंने इस सीरीज के शुरुआती 4 टेस्ट मैचों में भी कप्तानी की थी।

हालांकि कोहली पिछले 2 साल से अधिक समय से अपने फॉर्म को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं जिसमें उनके बल्ले से एक भी शतकीय पारी देखने को नहीं मिली है। ऐसे में यदि कप्तानी का बोझ एक बार फिर से उनको कंधों पर आता है तो कोहली के लिए आसान काम नहीं होने वाला है।

यहां पर देखिए सोशल मीडिया पर फैंस किस तरह से दे रहे अपनी प्रतिक्रिया:

close whatsapp