पांचवें टेस्ट से बाहर हुए रोहित शर्मा, बुमराह करेंगे भारत की कप्तानी - क्रिकट्रैकर हिंदी

पांचवें टेस्ट से बाहर हुए रोहित शर्मा, बुमराह करेंगे भारत की कप्तानी

इंग्लैंड और भारत के बीच यह टेस्ट मैच 1 जुलाई से खेला जाएगा।

Rohit Sharma and Jasprit Bumrah
Rohit Sharma and Jasprit Bumrah. (Photo Source: Getty Images)

BCCI ने जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ पुनर्निर्धारित पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया है। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बुधवार (29 जून) शाम को जोर देकर कहा था कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा को बाहर नहीं किया गया है और टेस्ट मैच से पहले उनका COVID टेस्ट होगा। लेकिन अब ऐसा लगता है कि रोहित पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं और वह इस महत्वपूर्ण टेस्ट मैच से बाहर रहेंगे।

जसप्रीत बुमराह पिछले 35 वर्षों में भारत के पहले तेज गेंदबाज हैं जो किसी टेस्ट में भारत की कप्तानी करेंगे। इस बीच ऋषभ पंत को इस मुकाबले के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया है। टीम इंडिया के पास पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त है और 2007 के बाद पहली बार इंग्लैंड को उन्हीं के घर में हराने का भारत के पास शानदार मौका है।

बीसीसीआई ने ट्वीट कर दी जानकारी

बीसीसीआई ने मीडिया रिलीज में कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं। रोहित ने गुरुवार सुबह एक रैपिड एंटीजन (RAT) टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लगातार दोनों रिपोर्ट पॉजिटिव आने की वजह से वे पांचवें टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं हो सकेंगे, जो टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है।

यहां देखिए बीसीसीआई का वो ट्वीट

मीडिया रिलीज में आगे कहा गया है कि, टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने जसप्रीत बुमराह को आगामी टेस्ट के लिए कप्तान नियुक्त किया है, जबकि इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत होंगे। गौरतलब है कि रोहित शर्मा की जगह मयंक अग्रवाल को पहले ही टीम में शामिल कर लिया गया है। बता दें किपिछले साल जब यह टेस्ट सीरीज खेली गई थी उस वक्त विराट कोहली टीम के कप्तान थे।

हालांकि टीम इंडिया ने अभी तक अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया है। वहीं बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है और अनुभवी जेम्स एंडरसन को जेमी ओवरटन के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है।

close whatsapp