ENG vs IND: इंडिया A टीम से जुड़ेंगे केएल राहुल, खेलेंगे दूसरा वॉर्म-अप मैच, बड़ी रिपोर्ट आई सामने

ENG vs IND: इंडिया A टीम से जुड़ेंगे केएल राहुल..! खेल सकते हैं दूसरा वॉर्म-अप मैच

विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल दूसरे वॉर्म-अप मैच के लिए टीम इंडिया से जुड़ सकते हैं। 

KL Rahul (Photo Source: Getty Images)
KL Rahul (Photo Source: Getty Images)

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होने वाली है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद शुभमन गिल की कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट में भारत के नए युग की शुरुआत होने वाली है।

टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले इंडिया-ए टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो वॉर्म-अप मैच खेलने वाली है। पहला मैच 30 मई से कैंटरबरी में शुरू हो रहा है। वहीं, दूसरा मैच 6 जून से नॉर्थम्प्टन में खेला जाएगा।

इस बीच, भारतीय कैंप से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल दूसरे वॉर्म-अप मैच के लिए टीम इंडिया से जुड़ सकते हैं।

बीसीसीआई सूत्र ने दी बड़ी जानकारी

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, केएल राहुल 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। राहुल आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे, उनकी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई, जिसके बाद उन्होंने चयनकर्ताओं को बताया कि वह प्रैक्टिस मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

बीसीसीआई सूत्र ने बताया, “वह सोमवार को रवाना होंगे और भारत ए टीम के साथ दूसरा अभ्यास मैच खेलेंगे। चूंकि वह सीनियर मेन्स टीम का हिस्सा हैं, जो पांच टेस्ट खेलेगी, इसलिए इन मैचों से उन्हें खेलने का समय और प्रैक्टिस का मौका मिलेगा।”

केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दौरे में पांच मैचों में 30.66 की औसत से 255 रन बनाए थे, जिसमें दो अर्धशतकीय पारियां शामिल थी। राहुल ने अब तक भारत के लिए 58 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 33.57 की औसत से 3257 रन बनाए हैं, जिसमें आठ शतक शामिल है।

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतिश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

close whatsapp