रोहित शर्मा ने पहले वनडे में ऐसे लगाया छक्का कि फिजियो को छोटी बच्ची के इलाज के लिए लगानी पड़ी दौड़; देखिए वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

रोहित शर्मा ने पहले वनडे में ऐसे लगाया छक्का कि फिजियो को छोटी बच्ची के इलाज के लिए लगानी पड़ी दौड़; देखिए वीडियो

रोहित शर्मा और शिखर धवन ने सलामी जोड़ी के रूप में वनडे क्रिकेट में 5,000 रन पूरे कर लिए हैं।

England vs India. (Photo Source: Twitter)
England vs India. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई हालिया टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में बल्ले के साथ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने 12 जुलाई को लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले गए पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में अपने फॉर्म में वापसी कर ली है।

पहले वनडे में टीम इंडिया ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया और यह उनके लिए बेहद शानदार साबित हुआ, क्योंकि जसप्रीत बुमराह (6/19) और मोहम्मद शमी (3/31) की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड क्रिकेट टीम मात्र 25.2 ओवरों में 110 रनों पर ढेर हो गई। जोस बटलर (30) और डेविड विली (21) के अलावा इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज 20 रनों के मार्क तक पहुंच तक नहीं पाया।

जीत के लिए 111 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शानदार शुरुआत दिलाई और अंत तक खेले। रोहित (76*) और धवन (31*) ने नाबाद 114 रनों की साझेदारी कर भारत को 10 विकेट से जीत दर्ज करने में मदद की। पहले वनडे में इस बड़ी जीत के साथ भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

रोहित शर्मा के कारण पहले वनडे को बीच में थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा

इस दौरान रोहित शर्मा और शिखर धवन की भारतीय सलामी जोड़ी ने ओपनिंग बल्लेबाजों के रूप में वनडे क्रिकेट में 5,000 रन भी पूरे किए। इस बीच, फैंस को भारतीय कप्तान की आक्रामक बल्लेबाजी देखने को मिली, दाएं-हाथ के बल्लेबाज ने 131 की स्ट्राइक रेट से 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 58 गेंदों में नाबाद 76 रनों की पारी खेली।

रोहित शर्मा की आक्रामक बल्लेबाजी के चलते खेल को बीच में थोड़े समय के रोकना पड़ा, क्योंकि उनके उग्र छक्के ने स्टैंड में बैठे नन्हे फैन को लगभग चोटिल कर दिया था। यह गेंद स्टेडियम में मौजूद एक छोटी लड़की को जा लगी और वह थोड़ी देर के लिए असहज नजर आ रही थी। हालांकि, कोई अनहोनी नहीं हुई और मैच फिर से शुरू हो गया।

यह घटना भारत की पारी के पांचवे ओवर में घटित हुई जब रोहित ने डेविड विली की गेंद को छक्के के लिए स्टैंड में पहुंचाया। ऑन-फील्ड अंपायर द्वारा छक्के का संकेत देने के बाद कैमरामैन ने फैंस का ध्यान आकर्षित करते हुए भीड़ ने मौजूद एक व्यक्ति की ओर किया, जो एक छोटी लड़की को गेंद लगने के बाद शांत करते नजर आ रहा था।

जैसे ही किसी के चोटिल होने का अंदेसा लगा, मैच को बीच में थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया ताकि पता लगाया जा सके कि लड़की को कोई चोट आई या नहीं। इंग्लैंड टीम के फिजियो बच्ची के इलाज के दौर लगाते हुए भी नजर आए। इस बीच, कमेंटेटर रवि शास्त्री और माइकल एथरटन ने संकेत दिया कि स्टैंड में मौजूद एक व्यक्ति को रोहित के छक्के से चोट लगी थी।

यहां देखिए वीडियो –

close whatsapp