Joe Root की हुई इंग्लैंड में वापसी, इस टीम के खिलाफ खेलते हुए आएंगे नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

Joe Root की हुई इंग्लैंड में वापसी, इस टीम के खिलाफ खेलते हुए आएंगे नजर

आयरलैंड के खिलाफ होने वाले आगमी ODI मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में जो रुट (Joe Root) की वापसी हुई है।

Joe Root (Photo Source: Twiiter)
Joe Root (Photo Source: Twiiter)

आयरलैंड के खिलाफ होने वाले आगमी ODI मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में जो रुट (Joe Root) की वापसी हुई है। बता दें 20 सितंबर को हेडिंग्ले में होने वाले मुकाबले के लिए उन्हें इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है। हालांकि रूट का फॉर्म न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज़ के दौरान काफी खराब था। दरअसल कीवी टीम के खिलाफ पहले तीन मैचों में रुट का स्कोर 6, 0 और 4 था।

हालांकि, लॉर्ड्स में चौथे वनडे में उन्होंने 40 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली। खास बात यह है कि उन्हें 2019 विश्व कप के बाद से वनडे में सिर्फ 16 बार ही बल्लेबाजी करने का मौका मिला है। अब वहीं इंग्लैंड के नेशनल सिलेक्टर ल्यूक राइट ने रूट की टीम में वापसी को लेकर खुलासा किया था।

वह बस थोड़ा और समय चाहते थे- ल्यूक राइट 

ESPNcricinfo पर बातचीत करते हुए ल्यूक राइट (Luke Wright) ने कहा कि, वह बस थोड़ा और समय चाहते थे। किसी के लिए भी अधिक करने की चाहत रखना बहुत अच्छी बात है। इससे पता चलता है कि वह अपने खेल में कहां है और क्या चीज उन्हें इतना विश्व स्तरीय खिलाड़ी बनाती है।

उन्होंने आगे कहा कि, जितना हमने सोचा था कि उन्हें भी एक ब्रेक की जरूरत है, वह बस एक और मौका चाहते थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद ब्रुक को आराम देने के पीछे के कारण को बताते हुए राइट ने कहा कि, उन्हें छुट्टी ना देना हमारे लिए बेकूफ़ी होगी। आपको हमेशा यह देखना होगा कि किसी को कितनी अधिक बल्लेबाजी की जरूरत है और उसे कितने ब्रेक की जरूरत है।

ल्यूक राइट ने आगे कहा कि, मुझे लगता है कि इस मामले में, हम उन्हें विश्व कप से पहले ब्रेक देना चाहते थे, इसलिए वह आयरलैंड सीरीज के लिए आराम करेंगे। हमने जेसन रॉय को शामिल होने का विकल्प दिया है और उसके पास अभी भी विकल्प है। वह आयरलैंड दौरे से पहले ही बाहर थे और अब वर्ल्ड कप टीम से भी बाहर हो गए हैं तो बहुत बड़ा झटका है। इसलिए हमने इसे जेसन पर छोड़ दिया है। हम इसपर आगे काम करेंगे।

यहां पढ़ें: एमएस धोनी को लेकर गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान, कहा- वो बल्लेबाजी में कई रिकॉर्ड तोड़ सकते थे अगर….

close whatsapp