ENG vs IRE आज का क्रिकेट Match Prediction - कौन जीतेगा मैच?

ENG vs IRE, Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है मैच

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच 1 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

ENG vs IRE (Photo Source: Twitter)
ENG vs IRE (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड (ENG) और आयरलैंड (IRE) के बीच चार दिवसीय एकमात्र टेस्ट मैच 1 जून से 7 जून के बीच लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इंग्लैंड क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई पिछली टेस्ट सीरीज 1-1 के ड्रॉ पर समाप्त हुई थी। वहीं आयरलैंड टीम को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पिछले दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड क्रिकेट टीम आयरलैंड के खिलाफ मजबूत नजर आ रही है। युवा खिलाड़ी जोश टंग अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।

वहीं टेस्ट फॉर्मेट में शानदार फॉर्म दिखा रहे हैरी ब्रूक और जैक लीच स्क्वॉड का हिस्सा है। इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चोट के चलते मात्र दो ही मुकाबले खेल पाए थे। लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में बेन स्टोक्स अपने टीम की कमान संभालने के लिए तैयार है। वहीं बात आयरलैंड की करें तो एंड्रयू बालबर्नी टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। वहीं टीम में हैरी टैक्टर, ब्लेयर टिकनर और लॉर्कन टकर जैसे शानदार खिलाड़ी मौजूद है।

मैच जानकारी (Match Details):

मैच- इंग्लैंड बनाम आयरलैंड

दिन और समय- 1 जून से 4 जून दोपहर 3ः30 बजे (भारतीय समयानुसार)

जगह- लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, इंग्लैंड

लाइव स्ट्रीमिंग- सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनीलिव एप

(ENG vs IRE) पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

लॉर्ड्स की पिच मुख्य रूप से गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है, जहां गेंदबाज गेंद को दोनों तरफ से स्विंग कराने की कोशिश कराते हैं। पिच की गति और उछाल से यहां तेज गेंदबाजों को बहुत मदद मिलेगी। जिससे बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बढ़ सकती है। लेकिन एक बार क्रीज पर सेट होने के बाद बल्लेबाज अपना खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं। टीम यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 234 रन है।

(ENG vs IRE) इंग्लैंड बनाम आयरलैंड हेड टू हेड

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच अब तक एक ही टेस्ट मैच खेला गया है। जिसमें इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है।

(ENG vs IRE) इंग्लैंड बनाम आयरलैंड फुल स्क्वॉड

इंग्लैंड (England):

बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्राड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिनसन, जो रूट, क्रिस वोक्स, मार्क वुड

आयरलैंड (Ireland):

एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, ग्राहम ह्यूम, थॉमस मेस, एंडी मैकब्राइन, जेम्स मैकुलम, पीटर मूर, कोनर ओलफेर्ट, पॉल स्ट्रींग, हैरी टैक्टर, लॉर्कन टकर, ब्लेयर टिकनर, क्रेग यंग

(ENG vs IRE) इंग्लैंड बनाम आयरलैंड संभावित प्लेइंग 11

इंग्लैंड (England):

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, मैथ्यू पॉट्स, जोश टंग, जैक लीच

आयरलैंड (Ireland):

एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), पॉल स्ट्रींग, हैरी टैक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, कर्टिस कैंफर, ग्राहम ह्यूम, लॉर्कन टकर, पीटर मूर, एंडी मैकब्राइन, मार्क अडायर, क्रेग यंग

(ENG vs IRE Best Performers) सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी:

संभावित बेस्ट बल्लेबाज:

हैरी ब्रूक:

टेस्ट फॉर्मेट में हैरी ब्रूक शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में हैरी ब्रूक ने पहली इनिंग में 186 रन बनाए थे। वहीं दूसरी इनिंग में हैरी ब्रूक पहली गेंद पर रन आउट हो गए थे। हैरी ब्रूक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब भी जीता था। हैरी ब्रूक आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।

संभावित बेस्ट गेंदबाज:

स्टुअर्ट ब्रॉड:

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड आयरलैंड के खिलाफ शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पिछले टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के पहली इनिंग में स्टुअर्ट ब्रॉड ने 14.2 ओवरों में 61 रन देकर 4 विकेट लिया था। वहीं दूसरी इनिंग में ब्रॉड ने 24 ओवरों में 79 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था।

कौन जीतेगा मैच-

इंग्लैंड क्रिकेट टीम आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में जीत दर्ज करेगी।

close whatsapp