हार की कगार पर खड़ी इंग्लैंड को केविन पीटरसन ने दिलाई एशेज 2019 की याद!
पीटरसन ने लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन से पहले दोनों टीमों की स्थिति पर चर्चा की।
अद्यतन - Jul 2, 2023 3:03 pm

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज (Ashes 2023) सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान टीम मुश्किल में नजर आ रही है। उसने 114 रन के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं और इंग्लैंड को अब भी जीत के लिए आखिरी दिन 257 रनों की जरूरत है।
इस बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन का मानना है कि जब पांचवें दिन दोनों टीमें मैदान में उतरेंगी, तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड 2019 में हेडिंग्ले में ऑलराउंडर स्टोक्स द्वारा खेली गई पारी के बारे में सोचेंगे।
हेडिंग्ले में स्टोक्स ने खेली थी शतकीय पारी
बता दें कि 2019 में तीसरे एशेज टेस्ट में इंग्लैंड की टीम 359 रनों का पीछा कर रही थी और उसके हाथ में सिर्फ एक विकेट था, तब उस मुकाबले में बेन स्टोक्स ने 219 गेंदों में नाबाद 135 रनों की बेहद शानदार पारी खेली थी। उस वक्त टीम के कप्तान रहे जो रूट ने भी दूसरी पारी में 77 रन बनाए थे।
पीटरसन ने लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन से पहले दोनों टीमों की स्थिति पर चर्चा की। उनका मानना है कि धूप निकलने के बाद लॉर्ड्स की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी हो जाएगी।
पीटरसन ने स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट के एशेज पॉडकास्ट पर कहा, मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के साथ ही बेन स्टोक्स भी हेडिंग्ले 2019 के बारे में सोच रहे होंगे और यह भी सोच रहे होंगे कि बर्मिंघम में क्या हुआ था, जब ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा किया था।
धूप खिलने के बाद लॉर्ड्स की पिच पर बल्लेबाजी आसान
उन्होंने यह भी कहा कि विकेट में बिल्कुल भी कोई हरकत नहीं है और हम यह भी जानते हैं कि धूप खिलने के बाद लॉर्ड्स की पिच पर बल्लेबाजी करना कितना शानदार हो जाता है।
मुकाबले की बात करें तो मैच पर ऑस्ट्रेलियाई टीम की पकड़ मजबूत है। उसे आखिरी दिन जीत के लिए सिर्फ 6 विकेट की जरूरत और गेंदबाजों के शानदार लय को देखते हुए यह काम बहुत मुश्किल नजर नहीं आ रहा है।
ये भी पढ़ें- Ashes 2023: MCC ने किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों नहीं माना गया मिचेल स्टार्क का कैच