Ashes 2023: MCC ने किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों नहीं माना गया मिचेल स्टार्क का कैच - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ashes 2023: MCC ने किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों नहीं माना गया मिचेल स्टार्क का कैच

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 114 रन बना लिए हैं।

Mitchell Starc (Pic Source-Twitter)
Mitchell Starc (Pic Source-Twitter)

मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने 1 जुलाई को तीसरे अंपायर मराइस इरास्मस के बेन डकेट को नॉटआउट कहने के फैसले के पीछे का कारण स्पष्ट किया। बता दें, मिचेल स्टार्क ने दूसरे टेस्ट के चौथे दिन बेन डकेट का काफी अच्छा कैच पकड़ा था लेकिन थर्ड अंपायर ने इसे नॉटआउट करार दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि रीप्ले में ऐसा दिख रहा था कि जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कैच पकड़ा तब उनका हाथ जमीन को छू रहा था।

काफी देर तक ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस की ऑनफील्ड अंपायर से इस चीज को लेकर बातचीत होती रही। पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क इस बात से बिल्कुल भी खुश नहीं थी कि आखिर क्यों इसे नॉटआउट करार दिया गया है। पूर्व खिलाड़ी जैसे रिकी पोंटिंग और ग्लेन मैकग्रा ने भी मराइस इरास्मस के इस फैसले की जमकर आलोचना की है।

सोशल मीडिया पर भी इस चीज को लेकर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिर क्यों इसे आउट नहीं दिया गया। हालांकि अब इसको लेकर MCC ने अपना पक्ष रखा है।

MCC ने इसको स्पष्ट करते हुए कहा कि, ‘नियम 33.3 स्पष्ट रूप से कहता है कि कैच केवल तभी पूरा होता है जब फील्डर का ‘गेंद और उसके मोमेंट पर पूरा नियंत्रण’ होता है। इससे पहले गेंद जमीन को छू नहीं सकती थी। इस मामले में मिचेल स्टार्क फिसल रहे थे क्योंकि गेंद जमीन को रगड़ रही थी, इसलिए वह अपने आंदोलन पर नियंत्रण नहीं कर रहा था।’

इंग्लैंड को पांचवे दिन 257 रनों की जरूरत

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 114 रन बना लिए हैं। बेन डकेट 67 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 50* रन पर खेल रहे हैं जबकि कप्तान बेन स्टोक्स ने 66 गेंदों में 1 चौके और एक छक्के की मदद से 29* रन बना लिए हैं। इंग्लैंड को अभी भी 257 रनों की और जरूरत है।

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 416 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 325 रन बनाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 279 पर ऑलआउट हो गई। बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मुकाबले को 2 विकेट से अपने नाम किया था और इस समय वो 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है।

close whatsapp