ENG vs AUS: शुरूआती झटकों के बाद बेन स्टोक्स और बेन डकेट ने दी इंग्लैंड को मजबूती, जीत के लिए 257 रनों की जरूरत - क्रिकट्रैकर हिंदी

ENG vs AUS: शुरूआती झटकों के बाद बेन स्टोक्स और बेन डकेट ने दी इंग्लैंड को मजबूती, जीत के लिए 257 रनों की जरूरत

चौथे दिन के खेल के बाद इंग्लैंड को जीत के लिए 257 रनों की जरूरत है।

Ben Stokes (Photo Source: Twitter)
Ben Stokes (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड (ENG) और ऑस्ट्रेलिया (AUS) के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन चल रहा था। तीसरे दिन के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना लिए थे, और 221 रनों की बढ़त बना ली थी। लेकिन चौथे दिन दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 279 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य रखा। चौथे दिन के खेल के बाद इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए हैं, और अब टीम को जीत के लिए 257 रनों की जरूरत है।

चौथे दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों का रहा जलवा

तीसरे दिन के खेल के बाद उस्मान ख्वाजा (58 रन) और स्टीव स्मिथ (6 रन) पर क्रीज पर मौजूद थे। लेकिन चौथे दिन उस्मान ख्वाजा (77 रन) पर स्टुअर्ट ब्रॉड के हाथों आउट हो गए। और स्टीव स्मिथ जिन्होंने पहली पारी में शतक जड़ा था, (34 रन) पर जोश टंग के शिकार बन गए। जिसके बाद सारी जिम्मेदारी ट्रैविस हेड के ऊपर थी। लेकिन ट्रैविस हेड मात्र (7 रन) पर जो रूट के शानदार फील्डिंग के चलते 68वें ओवर में विकेट गंवा बैठे।

जिसके बाद कैमरून ग्रीन (18 रन) और एलेक्स कैरी (21 रन) पर ओली रॉबिन्सन के हाथों आउट हो गए। नाथन लियोन जो इंग्लैंड की पहली पारी में चोटिल हो गए थे। लेकिन 11वें बल्लेबाज बनकर मैदान में उतरे। लॉर्ड्स में मौजूद फैंस और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उनकी जमकर सराहना की। लेकिन नाथन लियोन (4 रन) पर स्टुअर्ट ब्रॉड के हाथों आउट हो गए।

स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम रहे 4 विकेट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड ने 4 विकेट अपने नाम किया। स्टुअर्ट ब्रॉड ने उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, पैट कमिंस और नाथन लियोन को अपना शिकार बनाया। वहीं जोश टंग और ओली रॉबिन्सन ने 2-2 विकेट लिया। और बेन स्टोक्स और जेम्स एंडरसन के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।

यह भी पढ़े- Ashes 2023: चोटिल नाथन लियोन बल्लेबाजी के लिए उतरे तो तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा लॉर्ड्स

इंग्लैंड ने चौथे दिन तक गंवा दिए हैं 4 विकेट

लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के लिए 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को अच्छी शुरूआत नहीं मिली। जौक क्रॉली (3 रन) और ओली पोप (3 रन) पर मिचेल स्टार्क के शिकार बन गए। जिसके बाद जो रूट (18 रन) पर पैट कमिंस के हाथों आउट हो गए। और हैरी ब्रूक जिन्होंने पहली पारी में 50 रनों की पारी खेली थी।

लेकिन दूसरी पारी में मात्र (4 रन) पर पैट कमिंस के हाथों पवेलियन लौट गए। चौथे दिन के खेल के बाद बेन डकेट (50 रन) और बेन स्टोक्स (29 रन) पर क्रीज पर मौजूद है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने 2-2 विकेट अपने नाम किया।

यहां देखें चौथे दिन के खेल के बाद फैंस के रिएक्शन-

https://twitter.com/AepangOpang/status/1675190978448359424?s=20

close whatsapp