ENG vs NED: जो रूट फिर हुए फेल... शतक की ओर बढ़ रहे डेविड मलान खुद की गलती के कारण शर्मनाक अंदाज में हुए रन आउट - क्रिकट्रैकर हिंदी

ENG vs NED: जो रूट फिर हुए फेल… शतक की ओर बढ़ रहे डेविड मलान खुद की गलती के कारण शर्मनाक अंदाज में हुए रन आउट

वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड्स के खिलाफ डेविड मलान 87 रनों पर रन आउट हुए।

ENG vs NED (Photo Source: X/Twitter)
ENG vs NED (Photo Source: X/Twitter)

ENG vs NED: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 40वां मुकाबला इंग्लैंड और नीदरैंड्स के बीच पुणे में खेला जा रहा है। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। डिफेंडिग चैंपियन इंग्लैंड के लिए यह वर्ल्ड कप किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। अपने आखिरी दोनों मुकाबलों में टीम अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना चाहती है। नीदरलैंड्स के खिलाफ टॉस जीतकर कप्तान जोस बटलर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को पहला झटका सातवें ओवर में लगा था, जब जॉनी बेयरस्टो आर्यन दत्त के शिकार बन विकेट गंवा बैठे। जॉनी बेयरस्टो मात्र 15 रन की पारी खेल पाए। जॉनी बेयरस्टो के विकेट के बाद जो रूट और डेविड मलान ने भी अपना विकेट गंवा दिया है।

ENG vs NED: वैन बीक के शिकार बने जो रूट

इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट के लिए टूर्नामेंट उतना खास रहा नहीं है। आज नीदरलैंड्स के खिलाफ फैंस को उनके बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह एक फिर बार फेल होते हुए नजर आए। जो रूट लोगान वैन बीक द्वारा डाले गए पारी के 21वें ओवर में आउट हो गए जो रूट ने रिवर्स स्कूप शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन फेल हो गए। जो रूट 35 गेंदों में 28 रन की पारी खेल पाए। इस विकेट के साथ डेविड मलान और जो रूट के बीच मजबूत हो रही साझेदारी 85 रनों पर टूटी।

ENG vs NED: रन आउट हुए डेविड मलान

डेविड मलान शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे। मलान शतक के करीब थे लेकिन 22वें ओवर में गलती कर बैठे। आर्यन दत्त द्वारा डाले गए 22वें ओवर की आखिरी गेंद का सामना करते हुए डेविड मलान रन के लिए भागे, लेकिन वहां रन था ही नहीं..बेन स्टोक्स ने उन्हें वापस भेजा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। लोगान वैन बीक ने गेंद विकेटकीपर स्कॉट एडवर्ड्स के तरफ थ्रो की और एडवर्ड्स ने बेल्स गिरा दी। डेविड मलान 74 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 87 रन की पारी खेल पाए।

close whatsapp