ENG vs NED: नीदरलैंड्स की तूफानी गेंदबाजी का जोस बटलर भी बने शिकार, इंग्लैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन - क्रिकट्रैकर हिंदी

ENG vs NED: नीदरलैंड्स की तूफानी गेंदबाजी का जोस बटलर भी बने शिकार, इंग्लैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन

वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड्स के खिलाफ जोस बटलर मात्र 5 रन पर पवेलियन लौट गए।

ENG vs NED (Photo Source: X/Twitter)
ENG vs NED (Photo Source: X/Twitter)

ENG vs NED: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 40वां मुकाबला इंग्लैंड और नीदरैंड्स के बीच पुणे में खेला जा रहा है। नीदरलैंड्स के खिलाफ टॉस जीतकर कप्तान जोस बटलर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। टीम ने शुरूआत तो अच्छी की थी, लेकिन टीम ने मात्र 178 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए है। इंग्लैंड को पहला झटका सातवें ओवर में लगा था, जब जॉनी बेयरस्टो आर्यन दत्त के शिकार बन (15 रन) पर विकेट गंवा बैठे।

जिसके बाद जो रूट (28 रन), डेविड मलान (87 रन) पर रनआउट और हैरी ब्रूक जिनसे बड़ी उम्मीद थी वह (11 रन) पर आउट हो गए। कप्तान जोस बटलर जिनका बल्ला टूर्नामेंट में बिल्कुल नहीं चला आज उनसे एक अच्छी पारी की सबको उम्मीद थी, लेकिन वह सस्ते में पवेलियन लौट गए।

मात्र 5 रन पर आउट हुए जोस बटलर

इंग्लैंड की पारी का 31वां ओवर पॉल वैन मीकेरन डाल रहे थे। ओवर की पहली ही गेंद पर जोस बटलर विकेट गंवा बैठे। जोस बटलर ने शॉट मारने का प्रयास किया, लेकिन वह मिड ऑफ के फील्डर तेजा निदामनरू को कैच दे बैठे। बटलर ऐसे बल्लेबाज है जो ऐसा गेंदों पर सीधा छक्का मारने का दम रखते हैं, लेकिन इस टूर्नामेंट में उनके लिए कुछ भी सही नहीं जा रहा है। जोस बटलर नीदरलैंड्स के खिलाफ 11 गेंदों में मात्र 5 रन बना पाए।

close whatsapp