ENG vs NZ आज का क्रिकेट Match Prediction - कौन जीतेगा England vs New Zealand के बीच का 2nd ODI मैच?

ENG vs NZ 2nd ODI, Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच 

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा।

ENG vs NZ (Photo Source: Twitter)
ENG vs NZ (Photo Source: Twitter)

ENG vs NZ Dream 11 Prediction: इंग्लैंड (England) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच चार मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 291 रन बोर्ड पर लगाए थे। डेविड मलान ने (54 रन), बेन स्टोक्स (52 रन), लियम लिविंगस्टोन (52 रन) और जोस बटलर ने सर्वाधिक (72 रन) की पारी टीम के लिए खेली।

न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉनवे के नाबाद 111 रन और डेरिल मिचेल के नाबाद 118 रनों की शानदार पारी के बल पर 45.4 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा। न्यूजीलैंड दूसरे वनडे मैच में भी शानदार खेल बरकरार रखना चाहेगी, वहीं मेजबान इंग्लैंड वापसी करना चाहेगी।

(England vs New Zealand) मैच जानकारी (Match Details):

मैच– इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा वनडे

दिन और समय– 10 सितंबर, शाम 5 बजे (भारतीय समयानुसार)

जगह- The Rose Bowl, Southampton

मौसम का हाल- बारिश की संभावना

लाइव स्ट्रीमिंग- Sony Sports Network and SonyLIV App

कौन जीत सकता है मैच- न्यूजीलैंड

(ENG vs NZ) पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

The Rose Bowl, Southampton की पिच बल्लेबाजों को सहायता प्रदान करते हुए नजर आती है। तेज गेंदबाज भी अपना खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं लेकिन इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के दूसरे वनडे मैच के दौरान बल्लेबाजों का बोलबाला ज्यादा रहेगा। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 284 रन है।

(ENG vs NZ) इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (Head to Head) हेड टू हेड रिकॉर्ड:

कुल मैच- 92

इंग्लैंड- 42

न्यूजीलैंड- 44

(ENG vs NZ) इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11:

इंग्लैंड (England):

हैरी ब्रूक, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान व विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, रीस टॉपली

न्यूजीलैंड (New Zealand):

डेवोन कॉनवे, विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान व विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, काइल जैमिसन, मैट हेनरी, टिम साउदी, लॉकी फर्गुय्सन

यहां देखें- England (ENG) vs New Zealand (NZ) 2ODI Live Score

(ENG vs NZ Match Prediction) संभावित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Best Performers):

(ENG vs NZ Match Prediction) संभावित बेस्ट बल्लेबाज:

बेन स्टोक्स:

वनडे फॉर्मेट से संन्यास वापस लेने के बाद बेन स्टोक्स पहली बार वनडे मैच खेलते हुए नजर आए। न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए बेन स्टोक्स ने 69 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रनों की शानदार पारी खेली थी। बेन स्टोक्स एक बार फिर शानदार पारी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

(ENG vs NZ Match Prediction) संभावित बेस्ट गेंदबाज:

लॉकी फर्गुय्सन:

लॉकी फर्गुय्सन ने पिछले मैच में 9 ओवर में 50 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किया था। लॉकी फर्गुय्सन एक बार फिर शानदार खेल बरकरार रखते हुए नजर आ सकते हैं।

(England vs New Zealand Match Prediction) कौन जीतेगा मैच-

दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम जीत दर्ज करेगी।