लॉर्ड्स के मैदान पर स्पिनर जैक लीच के साथ हुए दर्दनाक हादसा, पूरे टेस्ट मैच से हुए बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

लॉर्ड्स के मैदान पर स्पिनर जैक लीच के साथ हुए दर्दनाक हादसा, पूरे टेस्ट मैच से हुए बाहर

जैक लीच को मैच के छठे ओवर में फील्डिंग के दौरान सिर में चोट लग गई।

Jack Leach
Jack Leach. (Photo Source: BCCI)

इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच को चोट लगने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच से उनका नाम वापस ले लिया है। आईसीसी के कंकशन नियमों के अनुसार उनके रिप्लेसमेंट के रूप में मैट पार्किंसन को टीम में शामिल किया जाएगा और वो इस टेस्ट मैच में अपना डेब्यू भी करेंगे। लीच को मैच के छठे ओवर में फील्डिंग के दौरान सिर में चोट लग गई।

दरअसल स्टुअर्ट ब्रॉड की उस ओवर की दूसरी गेंद पर डेवोन कॉनवे ने पॉइंट की तरफ एक शॉट खेला और जैक लीच उस गेंद को रोकने के लिए दौड़े। हालांकि उन्होंने बाउंड्री के पास गेंद को तो रोक लिया लेकिन लेकिन इस दौरान उनका कंधा जमीन से टकरा गया। इसके बाद वो काफी दर्द में दिखे। इस घटना के तुरंत बाद न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दोनों टीमों के मेडिकल स्टाफ ने उनकी जांच की और फिर वह मैदान से बाहर चले गए।

ईसीबी ने बयान जारी कर दी जानकारी

इसके बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि, “जैक लीच को फील्डिंग के दौरान सिर में चोट लगने के बाद उनमें कंकशन के लक्षण पाए गए हैं। कंकशन के अनुसार, उन्होंने इस टेस्ट से अपना नाम वापस ले लिया है।”

इस बीच, तीन मैचों की यह सीरीज 2 जून को लॉर्ड्स में शुरू हुई। टॉस जीतकर मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम मुश्किल में नजर आ रही है। उनकी टीम ने पहले सत्र में सिर्फ 39 रन पर छह विकेट गंवा दिए। जेम्स एंडरसन ने पहले सत्र में बेहतरीन गेंदबाजी की। डेब्यूटेंट मैथ्यू पॉट्स ने भी तीन विकेट लेकर शानदार शुरुआत की।

इस टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में जैक लीच एक मात्र स्पिनर शामिल थे। उन्होंने अब तक 23 टेस्ट मैच (मौजूदा सहित) खेले, जहां उन्होंने 37 पारियों में 31.88 की औसत और 2.86 की इकॉनमी से 79 विकेट लिए हैं।

close whatsapp