वीडियो: स्विच हिट पर जो रूट ने लगाया शानदार छक्का, शॉट देखकर हर कोई हुआ हैरान - क्रिकट्रैकर हिंदी

वीडियो: स्विच हिट पर जो रूट ने लगाया शानदार छक्का, शॉट देखकर हर कोई हुआ हैरान

चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक जो रूट 55 रन बनाकर नाबाद हैं।

England SS.(Photo Source: Twitter?EnglandCricket)
England SS.(Photo Source: Twitter?EnglandCricket)

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज जो रूट कप्तानी छोड़ने के बाद से शानदार फॉर्म में हैं। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में बेहतरीन लय में नजर आ रहा है। इस बीच, प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन के दौरान तेज गेंदबाज नील वैगनर की गेंदबाजी पर एक ऐसा शॉट खेला जिसे देखकर गेंदबाज सहित सभी हैरान रह गए।

सोशल मीडिया पर रूट द्वारा लगाया स्विच हिट शॉट काफी वायरल हो रहा है। यह शॉट उन्होंने 22वें ओवर की आखिरी गेंद पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर की गेंद पर लगाया। रूट ने थर्ड मैन के ऊपर से शानदार छक्का जड़ा। इसके बाद वैगनर को भी विश्वास नहीं हुआ कि रूट ने यह शॉट खेला है। वह रूट की तरफ देखते हुए कुछ बोलने लगे। इस पर रूट मुस्कुराने लगे और कोई जवाब नहीं दिया।

यहां देखिए जो रूट के उस शॉट का वीडियो

सीरीज के पहले मुकाबले में मैच विनिंग शतकीय पारी खेलने के बाद रूट शानदार फॉर्म में हैं। इसी सीरीज के दौरान दाएं हाथ का बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट इतिहास में इस खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 10,000 रन पूरे करने वाले संयुक्त सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बने।

तीसरे टेस्ट मैच का हाल

मैच की बात करें तो, इंग्लैंड के नए हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स अपनी पहली ही सीरीज में न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आखिरी टेस्ट मैच में घरेलू टीम अपनी चौथी पारी में कुल 296 रनों का पीछा कर रही है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज एलेक्स लीस और जैक क्रौली जल्द ही पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद ओली पॉप और जो रूट की साझेदारी ने इंग्लैंड को वापस मैच में ला दिया।

दोनों बल्लेबाज अपने-अपने अर्धशतक पूरे कर चुके हैं। यहां से इंग्लैंड को टेस्ट मैच जीतने के लिए जहां 113 रन और चाहिए, वहीं कीवी टीम को आठ और विकेट लेने हैं। माइक ब्रेसवेल न्यूजीलैंड के लिए एकमात्र सफल गेंदबाज हैं क्योंकि बाकी के कीवी गेंदबाज इस पारी में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं।

close whatsapp