ENG vs NZ : इंग्लैंड को लगे दो बड़े झटके, दोनों सलामी बल्लेबाज लौटे पवेलियन - क्रिकट्रैकर हिंदी

ENG vs NZ : इंग्लैंड को लगे दो बड़े झटके, दोनों सलामी बल्लेबाज लौटे पवेलियन

आज से वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है।

आज से वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार को गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

इस तरह इंग्लैंड के लिए डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो ने पारी की शुरुआत की। पहले ही ओवर में छक्का लगाने के साथ बेयरस्टो ने विपक्षी टीम को अपने मंसूबे जता दिए। हालांकि, तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने पहला ओवर मेडन फेंककर शानदार वापसी कराई।

दोनों कीवी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए अच्छी साझेदारी करते हुए 40 रन जोड़े। इस बीच मैट हेनरी आठवें में गेंदबाजी करने आए और उन्होंने डेविड मलान को टॉम लैथम के हाथों लपकवाया। इस तरह इंग्लैंड को पहला झटका लगा। मलान ने 24 गेंद पर 14 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल रहे। मलान के आउट होने के बाद अनुभवी बल्लेबाज जो रूट क्रीज पर आए।

वहीं 13वें ओवर में मिचेल सेंटनर ने जॉनी बेयरस्टो के रूप में इंग्लैंड को दूसरा बड़ा झटका दिया। बेयरस्टो 35 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खोने के बाद 13 ओवर में 64 रन बना लिए हैं।

बता दें कि यह टूर्नामेंट इस साल भारत में खेला जा रहा है। भारत ने इससे पहले 2011 वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी। 10 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं और 10 मैदानों पर सभी मुकाबले खेले जाएंगे।

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है-

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मैट हेनरी, मिचेल सैंटनर, जेम्स नीशम, ट्रेंट बोल्ट।

इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, मार्क वुड।

 

close whatsapp