लॉर्ड्स टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स की बल्लेबाजी के दौरान साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप का यह दृश्य फिर से देखने को मिला - क्रिकट्रैकर हिंदी

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स की बल्लेबाजी के दौरान साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप का यह दृश्य फिर से देखने को मिला

इस घटना के बाद मैदान में मौजूद सभी खिलाड़ियों के चेहरों पर हंसी देखने को मिली।

Ben Stokes of England (Photo by Gareth Copley/Getty Images)
Ben Stokes of England (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच में खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच इस समय लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। जिसमें तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 216 रन बना लिए थे। जिसके बाद मेजबान टीम को इस टेस्ट मैच को अपने नाम करने के लिए सिर्फ 61 रनों की और दरकरार है।

तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर टीम के पूर्व कप्तान जो रूट 77 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे। वहीं टीम के मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स के बल्ले से भी 54 रनों की शानदार पारी देखने को मिली। 277 रनों का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम एक समय 69 के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी, जिसके बाद जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स ने पारी को संभालते हुए मैच में वापस लेकर आने का काम किया।

वहीं तीसरे दिन के खेल के दौरान एक ऐसी भी घटना देखने को मिली जिससे मैदान में मौजूद सभी खिलाड़ियों के चेहरों पर मुस्कान देखी गई। दरअसल इंग्लैंड टीम की दूसरी पारी के 43वें ओवर के दौरान ट्रेंट बोल्ट ने रूट को एक बाउंसर गेंद डालने का प्रयास किया जिसे रूट ने सिंगल के लिए खेला। लेकिन फील्डर ने उसे रोक लिया।

उस समय नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े बेन स्टोक्स रन लेने के लिए दौड़ पड़े लेकिन जैसे ही देखा की फिल्डर ने गेंद को रोक लिया तो वह वापस अपनी क्रीज पर लौटने के लिए मुड़े लेकिन इसी बीच थ्रो उनके बल्ले से लगकर दूसरी तरफ चला गया। जिस पर स्टोक्स सहित कीवी टीम के सभी खिलाड़ी मैदान पर हंसने लगे, क्योंकि ऐसा ही कुछ साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में भी देखने को मिला था।

आखिर क्या हुआ था साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में?

साल 2019 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक मोड पर खत्म हुआ था। जिसमें आखिरी ओवर के दौरान एक थ्रो सीधे बेन स्टोक्स के बल्ले से लगकर बाउंड्री के लिए चला गया था, जिसपर इंग्लैंड की टीम को बाउंड्री मिल गई।

इस गेंद पर 2 रन दौड़ने के साथ चौका आने से इंग्लैंड की टीम को अचानक से 6 रन मिल गए जिससे आखिरी 3 गेंदों में इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए सिर्फ 9 रनों की दरकरार बची थी। हालांकि बाद में टाई पर खत्म होने से मैच को सुपर ओवर में लेकर जाना पड़ा। जिसके बाद इंग्लैंड की टीम ने वहां पर अधिक बाउंड्री मारने के आधार पर जीत हासिल की।

यहां पर देखिए उस घटना का वीडियो:

close whatsapp