ENG vs PAK: इंग्लैंड की घातक गेंदबाजी के आगे Babar Azam ने टेके घुटने, 38 रन पर पवेलियन लौटे पाकिस्तानी कप्तान - क्रिकट्रैकर हिंदी

ENG vs PAK: इंग्लैंड की घातक गेंदबाजी के आगे Babar Azam ने टेके घुटने, 38 रन पर पवेलियन लौटे पाकिस्तानी कप्तान

वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ बाबर आजम 38 रन की पारी खेलकर हुए आउट।

ENG vs PAK (Photo Source: X/Twitter)
ENG vs PAK (Photo Source: X/Twitter)

ENG vs PAK, Babar Azam: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 11 नवंबर का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच ईडन गार्डन स्टेडियम कोलकाता में खेला जा रहा है। इंग्लैंड पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। बाबर आजम की टीम इस मैच में सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों से उतरी थी।

लेकिन पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप से बाहर हो चुका है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 337 रन बोर्ड पर लगाए हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह बिखरते हुए नजर आ रही है। कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) एक अच्छी पारी की ओर आगे बढ़ रहे थे, लेकिन वो भी विकेट गंवा बैठे।

कप्तानी पारी खेलने में फेल हुए Babar Azam

इंग्लैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा। अब्दुल्ला शफीक 2 गेंद खेल कर डक पर डेविड विली के हाथों पवेलियन लौट गए। डेविड विली ने फिर टीम को तीसरे ओवर में वापस से तगड़ा झटका दिया, जब फखर जमान मात्र (1 रन) पर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद सारी जिम्मेदारी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान के ऊपर थी।

दोनों बल्लेबाजों के बीच साझेदारी पनपनी शुरू हो रही थी, लेकिन बाबर आजम (Babar Azam) 14वें ओवर में गस एटकिंसन के शिकार बन गए। बाबर ने पुल किया लेकिन मिड विकेट पर तैनात आदिल रशीद को कैच दे बैठे। बाबर आजम 45 गेंदों में मात्र 38 रन बना पाए। बाबर आजम के आउट होने के साथ पाकिस्तान ने अपना तीसरा विकेट मात्र 61 रन पर गंवा दिए हैं।

यह भी पढ़े- वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद इन तीन खिलाड़ियों को पाकिस्तान टीम से किया जा सकता है बाहर

यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

पाकिस्तान:

अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ

इंग्लैंड

जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन, आदिल रशीद

close whatsapp