ENG vs PAK: इफ्तिखार अहमद की करिश्माई गेंदबाजी के आगे फेल हुए डेविड मलान, पाकिस्तान को मिली पहली सफलता - क्रिकट्रैकर हिंदी

ENG vs PAK: इफ्तिखार अहमद की करिश्माई गेंदबाजी के आगे फेल हुए डेविड मलान, पाकिस्तान को मिली पहली सफलता

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।

ENG vs PAK (Photo Source: X/Twitter)
ENG vs PAK (Photo Source: X/Twitter)

ENG vs PAK: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 11 नवंबर का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच ईडन गार्डन स्टेडियम कोलकाता में खेला जा रहा है। इंग्लैंड पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, लेकिन पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए इंग्लैंड को बड़े अंतर से हराना होगा।

पाकिस्तान के अरमानों पर पानी फेरते हुए इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तानी गेंदबाजों ने काफी निराशाजनक शुरूआत की। लेकिन खराब शुरूआत के बाद पाकिस्तान को डेविड मलान के रूप में पहला विकेट मिल गया है।

ENG vs PAK: इफ्तिखार अहमद का शिकार बने डेविड मलान

ENG vs PAK, इंग्लैंड की पारी का 14वां ओवर इफ्तिखार अहमद डाल रहे थे। ओवर की पहली दो गेंदों में डेविड मलान कोई रन ले पाने में नाकामयाब रहे थे। और फिर तीसरी गेंद का सामना करते हुए डेविड मलान विकेट गंवा बैठे। डेविड मलान ने रिवर्स स्वीप करने का प्रयास किया, लेकिन विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने डाइव लगाते हुए शानदार कैच लपक लिया।

डेविड मलान को शानदार शुरूआत के बाद पवेलियन लौटना पड़ा। डेविड मलान 39 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 31 रनों की पारी खेल पाए। इफ्तिखार अहमद ने इंग्लैंड पर प्रहार करते हुए टीम को पहली सफलता दिलाई और साझेदारी को भी तोड़ा। इंग्लैंड ने 82 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया है।

जॉनी बेयरस्टो ने जड़ा अर्धशतक

टूर्नामेंट जॉनी बेयरस्टो का उतना अच्छा गया नही है, लेकिन आज पाकिस्तान के खिलाफ बेयरस्टो लय में नजर आए। 52 गेंदों का सामना करते हुए जॉनी बेयरस्टो ने अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन हारिस रऊफ द्वारा डाले गए 19वें ओवर में बेयरस्टो विकेट गंवा बैठे। जॉनी बेयरस्टो ने 61 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 59 रनों की पारी खेली।

close whatsapp