ENG vs SA: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का लिया फैसला, बेन स्टोक्स की वापसी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11 - क्रिकट्रैकर हिंदी

ENG vs SA: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का लिया फैसला, बेन स्टोक्स की वापसी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

वर्ल्ड कप 2023 का 20वां मुकाबला इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 21 अक्टूबर को वानखेड़े में खेला जा रहा है।

ENG vs SA (Photo Source: X/Twitter)
ENG vs SA (Photo Source: X/Twitter)

ENG vs SA: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 20वां मुकाबला इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। दोनों ही टीमें अपने पिछले मुकाबले में उलटफेर का शिकार हुई है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पिछले हार के बाद इंग्लैंड की टीम तीन बड़े बदलाव के साथ उतरी है।

बेन स्टोक्स आज खेलते हुए नजर आएंगे, वहीं क्रिस वोक्स और सैम करन की जगह डेविड विली और गस एटकिंसन नजर आएंगे। वहीं साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा बीमार है, उनकी जगह रीजा हेंड्रिक्स नजर आएंगे।

ENG vs SA: यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11-

इंग्लैंड:

जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान व विकेटकीपर), डेविड विली, आदिल रशीद, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, मार्क वुड, रीस टॉपली

साउथ अफ्रीका:

रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रासी वैन डर डुसेन, एडन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसेन, गेराल्ड कोट्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एन्गिडी

पिछले मैच में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन-

इंग्लैंड को पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 69 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवरों में 284 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इंग्लैंड अफगानिस्तान के स्पिनर गेंदबाजों के कमाल के चलते 40.3 ओवरों में 215 रनों पर ऑलआउट हो गई।

नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को 38 रनों से शिकस्त दी थी। नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवरों में 245 रन बोर्ड पर लगाए थे, लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका 42.5 ओवरों में 207 रनों पर ऑलआउट हो गई।

ENG vs SA हेड टू हेड रिकॉर्ड:

मैच- 69

साउथ अफ्रीका- 33

ऑस्ट्रेलिया- 30

टाई- 1

नो रिजल्ट- 5

जाने कैसा रहेगा वानखेड़े की पिच का हाल-

वानखेड़े स्टेडियम की पिच गेंदबाजों को अधिक मदद करती है, यहां गेंदबाजों को अधिक उछाल मिलेगी। शुरूआती 10-15 ओवरों में अगर विकेट बचाकर रखें तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 280-300 रन बोर्ड पर लगा सकती है। वानखेड़े में अब तक 23 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें 11 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम मैच जीती है जबकि 12 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम मैच जीती है।

यहां पढ़े- England vs South Africa Dream 11 Prediction

close whatsapp