भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
ताश के पत्तों की तरह ढह गई इंग्लैंड की बल्लेबाजी, जोस बटलर और हैरी ब्रूक भी सस्ते में लौटे पवेलियन
गेराल्ड कोएत्जी ने एक ही ओवर में दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
अद्यतन - Oct 21, 2023 8:22 pm

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 20वां मुकाबला आज इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि, उनका ये फैसला उल्टा पड़ गया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 400 रनों का विशाल लक्ष्य उनके सामने रख दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत किसी बुरे सपने की तरह रही। उसने सिर्फ 38 रन के स्कोर पर अपने शीर्ष के चार बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। इसके बाद जोस बटलर और हैरी ब्रूक ने पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन गत चैंपियन टीम के लिए ये दोनों बल्लेबाज भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके।
गेराल्ड कोएत्जी ने एक ही ओवर में पहले बटलर (15) को डी कॉक के हाथों लपकवाया। इसके बाद हैरी ब्रूक (17) को LBW किया। इस समय इंग्लैंड की टीम भारी संकट में है। उसने सिर्फ 68 रनों के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए हैं। फिलहाल खबर लिखे जाने तक 400 रनों का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम ने 6 विकेट पर 74 रन बना लिए हैं और उसे जीत के लिए 322 रनों की जरूरत है।
दक्षिण अफ्रीका ने बनाया विशाल स्कोर
इससे पहले मैच में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। हेनरिक क्लासेन ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 67 गेंदों में 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से 109 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वही रीजा हेंड्रिक्स ने 75 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 85 रन बनाए। इसके अलावा मार्को यान्सिन ने भी बल्लेबाजी में हाथ दिखाया और 42 गेंदों में नाबाद 75 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।
जबकि रासी वैन डर डुसेन ने 60 रन बनाए और एडेन मार्करम ने 42 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए रीस टॉपली ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए। वहीं गस एटकिंसन और आदिल रशीद ने 2-2 विकेट चटकाए।
2023 cricket world cupcricket newscricket news in hindijos butlerजोस बटलरताजा क्रिकेट खबरवर्ल्ड कप 2023हैरी ब्रूक
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो