इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीकी टीम को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज डुनेन ओलिवर हुए बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीकी टीम को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज डुनेन ओलिवर हुए बाहर

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच में खेली जाने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 17 अगस्त को खेला जाएगा।

Duanne Olivier. (Photo by Shaun Roy/Gallo Images/Getty Images)
Duanne Olivier. (Photo by Shaun Roy/Gallo Images/Getty Images)

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच में 17 अगस्त से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज देखने को मिलेगा। लेकिन उससे पहले मेहमान टीम साउथ अफ्रीका को एक बड़ा झटका लगा है। जिसमें टीम के तेज गेंदबाज डुनेन ओलिवर चोटिल होने की वजह से इस पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। ओलिवर को चार दिनी अभ्यास मैच के दौरान ग्रेड-2 फ्लेक्सोर मसल्स के चलते उन्हें इस टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा है।

डुनेन ओलिवर के बाहर होने के बाद अभी तक क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने उनकी जगह पर किसी खिलाड़ी के नाम का ऐलान नहीं किया है। जिसके बाद ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि सीरीज के आखिरी 2 टेस्ट मैचों को लेकर किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के नाम का ऐलान किया जा सकता है। बता दें कि इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट मैच ओल्ड ट्रैफर्ड और द ओवल के मैदान पर खेला जाएगा।

साउथ अफ्रीकी टीम डॉक्टर ने ओलिवर की इंजरी को लेकर दिया यह अपडेट

साउथ अफ्रीकी टीम के डॉक्टर हसेंद्रा रामजी ने अपने आधिकारिक बयान जो क्रिकेट साउथ अफ्रीका की तरफ से जारी किया गया उसमें उन्होंने कहा कि, डुनेन की चोट की मौजूदा स्थिति बेहतर नहीं है, जिसमें चार दिनी अभ्यास मैच के दौरान तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर हमने उनकी चोट का एमआरआई कराने का फैसला किया जिसके बाद यह पता चला कि उनका चोर ग्रेड-2 से जुड़ी हुई है।

जिसके बाद इस चोट को अधिक गंभीर होने से बचाने के लिए हमने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर रखने का फैसला किया है। जिसके बाद वह घर वापस जाने के बाद रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजरेंगे।

यहां पर देखिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम:

डीन एल्गर (कप्तान), सारेल इर्वी, मार्को यान्सिन, साइमन हार्मर, केशव महाराज, एडिन मार्करम, लुंगी एन्गीडी, एनरिक नॉर्खिया, कीगन पीटरसन, कगिसो रबाडा, रेयान रिक्लटन, लूथो सिंपाला, रासी वन डर डुसेन, काइल वेरेन्नी, खाया जोंडो, ग्लेंटन स्टुर्मान।

close whatsapp