ENG vs SA: सैम कुक की शानदार गेंद का खाया जोंडो के पास नहीं था कोई जवाब, देखें वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

ENG vs SA: सैम कुक की शानदार गेंद का खाया जोंडो के पास नहीं था कोई जवाब, देखें वीडियो

17 अगस्त से इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है।

Sam Cook bowls Zondo. (Photo Source: England Cricket/ Twitter)
Sam Cook bowls Zondo. (Photo Source: England Cricket/ Twitter)

17 अगस्त से इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। दोनों ही टीमें इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। इस सीरीज के शुरू होने से पहले दक्षिण अफ्रीका टीम इस समय इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अभ्यास मुकाबला खेल रही है। यह मुकाबला 9 अगस्त से 13 अगस्त तक खेला जा रहा है।

इस मुकाबले की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में सभी विकेट्स खोकर 433 रन बनाए। टीम की ओर से खाया जोंडो ने सर्वाधिक 86 रन बनाए। वो इस अभ्यास मुकाबले में शतक बनाने को देख रहे थे लेकिन उनकी ही एक छोटी सी गलती ने उन्हें शतक बनाने का मौका नहीं दिया।

दरअसल सैम कुक की एक गेंद को वो समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए। यह सब हुआ मुकाबले के दूसरे दिन में। सैम ने थोड़ी बाहर की ओर गेंद फेंकी, जोंडो को लगा कि शायद ये गेंद विकेट्स पर नहीं लगेगी इसीलिए उन्होंने इस गेंद को छोड़ने का फैसला किया, लेकिन एकदम से गेंद अंदर आ गई और विकेट्स को जा लगी।

देखें वीडियो:

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड लायंस अच्छी स्थिति में

जोंडो के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरेने ने 62 रन की पारी खेली। मार्को यान्सिन ने भी 54* रन की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली। इंग्लैंड लायंस की ओर से क्रेग ओवरटन ने 5 विकेट्स झटके। उनके अलावा ओली रॉबिन्सन ने 2 विकेट्स झटके।

जवाब में इंग्लैंड लायंस ने अपनी पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट खोकर 279 बना लिए हैं। बेन डकेट 31* और हैरी ब्रुक 64* रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। इससे पहले डैन लॉरेंस ने 97 रन की शानदार पारी खेली थी। वो मात्र 3 रनों से अपने शतक से चूक गए। उनके अलावा डोमिनिक सिबली ने 48 रन की बहुमूल्य पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की ओर से अभी तक डुएन ओलिवियर ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके वहीं एक विकेट केशव महाराज ने लिया।

दोनों ही टीमें तीसरे दिन जबरदस्त प्रदर्शन करने को देखेंगी। बता दें, इंग्लैंड लायंस अभी भी अपनी पहली पारी में 154 रनों से पीछे हैं।

close whatsapp