मुझे पूरा भरोसा है कि सूर्यकुमार यादव टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त वापसी करेंगे: शिखर धवन - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुझे पूरा भरोसा है कि सूर्यकुमार यादव टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त वापसी करेंगे: शिखर धवन

शिखर धवन ने सूर्यकुमार यादव का साथ दिया है और कहा है कि भले ही अभी तक उनका प्रदर्शन टेस्ट फॉर्मेट में अच्छा ना रहा हो लेकिन वो इसमें जबरदस्त वापसी करेंगे।

Suryakumar Yadav and Shikhar Dhawan (Pic Source-Twitter)
Suryakumar Yadav and Shikhar Dhawan (Pic Source-Twitter)

भारत के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन ने सूर्यकुमार यादव का साथ दिया है और कहा है कि भले ही अभी तक उनका प्रदर्शन टेस्ट फॉर्मेट में अच्छा ना रहा हो लेकिन वो इसमें जबरदस्त वापसी करेंगे। धवन के मुताबिक सूर्यकुमार यादव ने टेस्ट फॉर्मेट में ज्यादा मुकाबले नहीं खेले हैं और इसी वजह से वो लगातार फेल हो रहे हैं।

बता दें, हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सूर्यकुमार यादव ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। टी-20 क्रिकेट में इस समय उनसे अच्छा बल्लेबाज शायद ही कोई होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सूर्यकुमार यादव अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और इसी वजह से उन्हें इसी सीरीज के दौरान प्लेइंग XI से बाहर कर दिया गया था।

शिखर धवन ने आज तक के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि, ‘सूर्यकुमार यादव ने सच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने पिछले कुछ सालों में लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी की है। एक सीरीज को देखकर यह बिल्कुल भी नहीं कहा जा सकता है कि वो अच्छे बल्लेबाज नहीं है। अगर टेस्ट मैच की बात की जाए तो इस फॉर्मेट का विकेट काफी अलग होता है और सबसे चुनौतीपूर्ण भी। जब हम भारत में खेलते हैं तो यहां टर्निंग ट्रैक बनाए जाते हैं ताकि भारत मुकाबलों को जीत सके।’

मुझे पूरा भरोसा है कि सूर्यकुमार यादव जबरदस्त वापसी करेंगे: शिखर धवन

धवन ने आगे कहा कि, ‘सिर्फ स्पिनिंग टर्फ में ही नहीं बल्कि हरे ट्रैक में भी बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है। चुनौती लगातार बढ़ती रहती हैं और इसी वजह से टेस्ट फॉर्मेट में अनुभव काफी जरूरी है। जब कोई युवा खिलाड़ी इसमें आता है तो उसके पास ज्यादा अनुभव नहीं होता है। वो तीन से चार बार गिरता है लेकिन इसके बाद वो सीख जाता है और फिर से खड़ा होता है। यादव ऐसे ही जबरदस्त वापसी करेंगे।’

फिलहाल सूर्यकुमार यादव बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में भारत को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव तीनों ही मुकाबलों में बिना खाता खोले पहली गेंद पर आउट हो गए थे।

close whatsapp