ENG vs SA: किसी को नहीं हुआ भरोसा जब स्टुअर्ट ब्रॉड ने पकड़ा यह करिश्माई कैच - क्रिकट्रैकर हिंदी

ENG vs SA: किसी को नहीं हुआ भरोसा जब स्टुअर्ट ब्रॉड ने पकड़ा यह करिश्माई कैच

स्टुअर्ट ब्रॉड ने हवा में उछलकर इस शानदार कैच को पूरा किया।

Stuart Broad. (Photo Source: England Cricket/ Twitter)
Stuart Broad. (Photo Source: England Cricket/ Twitter)

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले का आज तीसरा दिन शुरू हो चुका है। जहां एक तरफ दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया है वहीं दूसरी ओर मेजबान टीम अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को दिखाने में नाकाम रही है।

बता दें, इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट्स खोकर 165 रन बनाए थे। टीम की ओर से ओली पॉप ने सर्वाधिक 73 रन बनाए, वहीं कगिसो रबाडा ने इस मुकाबले की पहली पारी में 5 विकेट झटके।

इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 326 रन बनाए और 161 रन की बढ़त बनाई। बता दें, दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने 124 रनों की बहुमूल्य लीड बना ली थी जिसके बाद खेल के तीसरे दिन की तीसरी गेंद पर मैथ्यू पॉट्स ने कगिसो रबाडा को अपना शिकार बनाया।

वैसे इसका पूरा श्रेय स्टुअर्ट ब्रॉड को जाता है जिन्होंने हवा में उछल कर इस शानदार कैच को पूरा किया। किसी को उम्मीद नहीं थी कि ब्रॉड ऐसा कर पाएंगे लेकिन जैसे ही इस कैच को पकड़ा गया वैसे ही तमाम लोग काफी खुश हो गए।

ये रही वीडियो:

कगिसो रबाडा ने इस गेंद पर शॉट खेलने में थोड़ा समय ज्यादा लगा दिया जिसके बावजूद ऐसा लगा कि यह गेंद स्टुअर्ट ब्रॉड के ऊपर से बड़ी आसानी से चली जाएगी। वो मिड-ऑन पर तैनात थे। सभी को लगा कि यह गेंद चौके की ओर जा रही है लेकिन ब्रॉड ने हवा में उछलकर इस कैच को पूरा कर लिया।

इस वीडियो को साझा करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के कैप्शन में लिखा गया कि, ‘ओह ब्रॉडी! क्या कैच पकड़ा है।

मुकाबले की बात करें तो खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने लंच ब्रेक तक 10 ओवरों में 2 विकेट खो दिए हैं और 38 रन बना लिए हैं। वो अभी भी 123 रनों से पीछे हैं। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को अपने नाम करना चाहेगी। बता दें, इन दोनों टीमों के बीच कुल तीन टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेली जानी हैं।

close whatsapp