स्टुअर्ट ब्रॉड ने लॉर्ड्स में रचा इतिहास; टेस्ट क्रिकेट में हासिल की एक और उपलब्धि
स्टुअर्ट ब्रॉड जल्द ग्लेन मैक्ग्रा के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते है।
अद्यतन - अगस्त 20, 2022 12:46 अपराह्न

इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। हालांकि, इंग्लैंड क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में एक पारी और 12 रनों की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड अपना नाम क्रिकेट इतिहास के दर्ज करने में कामयाब रहे।
स्टुअर्ट ब्रॉड अपने साथी जेम्स एंडरसन के बाद लॉर्ड्स में 100 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा, 36-वर्षीय तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक ही मैदान पर 100 विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज भी बने। इस लिस्ट में मुथैया मुरलीधरन, रंगना हेराथ, जेम्स एंडरसन और अब स्टुअर्ट ब्रॉड है।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में हासिल की एक और उपलब्धि
आपको बता दें, मुथैया मुरलीधरन ने 100 से अधिक विकेट तीन अलग-अलग स्थानों पर लिए हैं, जिसमे गाले (111), कैंडी (117), और कोलंबो में सिंहली स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड (156) शामिल है। जबकि रंगना हेराथ ने गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में 100 विकेट लिए हैं, वहीं जेम्स एंडरसन ने लॉर्ड्स में 117 विकेट लिए हैं।
Stuart Broad has joined an elite club 🙌
Read more ➡️ https://t.co/KXzpUPTdVe#WTC23 | #ENGvSA pic.twitter.com/ZmaBcQ6Fzp
— ICC (@ICC) August 19, 2022
इस बीच, नॉटिंघम के तेज गेंदबाज ने 18 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान काइल वेरेन को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की। लॉर्ड्स के मैदान में स्टुअर्ट ब्रॉड के यह उपलधि हासिल करते ही जेम्स एंडरसन खुशी से झूम उठे और अपने साथी को शुभकामनाएं दी।
Stuart Broad 🤝 Lord's
100 Test wickets at the Home of Cricket for @StuartBroad8 🙌#LoveLords | #ENGvSA pic.twitter.com/kqW19mKJyz
— Lord's Cricket Ground (@HomeOfCricket) August 18, 2022
आपको बता दें, स्टुअर्ट ब्रॉड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ के जारी टेस्ट सीरीज के दौरान एक और उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। ब्रॉड (553*) टेस्ट क्रिकेट में पांचवे सबसे अधिक विकेट लेने वाले ग्लेन मैक्ग्रा के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं, क्योंकि इसके लिए इंग्लैंड के गेंदबाज को अब केवल 11 विकेटों की जरुरत है।
इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज ने 9 दिसंबर 2007 को कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, और अब वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में छठे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।