ENG vs SL: वनडे में वापसी करते हुए एंजेलो मैथ्यूज ने मचाई खलबली..! अपने पहले ही ओवर में डेविड मलान को भेजा पवेलियन - क्रिकट्रैकर हिंदी

ENG vs SL: वनडे में वापसी करते हुए एंजेलो मैथ्यूज ने मचाई खलबली..! अपने पहले ही ओवर में डेविड मलान को भेजा पवेलियन

वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।

ENG vs SL (Photo Source: X/Twitter)
ENG vs SL (Photo Source: X/Twitter)

ENG vs SL: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 25वां मुकाबला इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। लेकिन टीम को पहले पावरप्ले के अंदर ही बड़ा झटका लग चुका है। डेविड मलान एंजेलो मैथ्यूज के शिकार बनकर अपना विकेट गंवा बैठे हैं।

ENG vs SL: अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए डेविड मलान

ENG vs SL, इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान ओपनिंग करने उतरे थे। चिन्नास्वामी के मैदान में दोनों ही बल्लेबाज टीम को तूफानी शुरूआत दिलाना चाहते थे, जिस पर बल्लेबाज थोड़े हद तक सफल होते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन श्रीलंका के अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूल के आगे इंग्लैंड की मंशा धरी की धरी रह गई।

इंग्लैंड की पारी का 7वां ओवर एंजेलो मैथ्यूज डाल रहे थे। ओवर की पहली गेंद पर एक रन भागकर जॉनी बेयरस्टो ने स्ट्राइक डेविड मलान को दिया था। ओवर की दूसरी गेंद पर डेविड मलान कोई रन नहीं ले पाए और तीसरी गेंद पर डेविड मलान विकेट गंवा बैठे। बाहरी किनारा लगा और विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने कोई गलती नहीं की।

कुसल मेंडिस इतने आश्वस्त थे कि उन्होंने तुरंत रिव्यू ले लिया। तीसरे अंपायर ने श्रीलंका के हित में फैसला सुनाते हुए डेविड मलान को आउट करार दिया। डेविड मलान 25 गेंदों में 28 रन की पारी खेल पाए। एंजेलो मैथ्यूज ने वनडे टीम में वापसी करते हुए अपने पहले ही ओवर में विकेट चटकाकर झंडे गाड़ दिए हैं।

जो रूट भी लौटे पवेलियन

गेंदबाजी में दम दिखाने के बाद एंजेलो मैथ्यूज फील्डिंग में भी अपना जलवा दिखा रहे हैं। 10वें ओवर के दौरान जॉनी बेयरस्टो और जो रूट के बीच मिसकम्युनिकेशन हुआ, जॉनी बेयरस्टो ने सिंगल लेने से मना कर दिया। एंजेलो मैथ्यूज ने गेंद को पकड़ा और विकेटकीपर कुसल मेंडिस की ओर फेंका जिसके बाद कुसल मेंडिस ने अपना काम किया और जो रूट मात्र 3 रन पर रनआउट हो गए। इंग्लैंड ने मात्र 57 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए हैं।

 

close whatsapp