ENG-W vs WI-W Dream11 Prediction: फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट, Women's T20 World Cup 2024 के मैच-20 के लिए

ENG-W vs WI-W Dream11 Prediction: फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग XI व पिच रिपोर्ट, Women’s T20 World Cup 2024 के मैच-20 के लिए

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 लीग स्टेज राउंड का आखिरी मुकाबला वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा।

ENG-W vs WI-W (Photo Source: Getty Images)
ENG-W vs WI-W (Photo Source: Getty Images)

ENG-W vs WI-W Dream11 Prediction: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 20वां मुकाबला इंग्लैंड महिला (ENG-W) और वेस्टइंडीज महिला (WI-W) के बीच 15 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा। ग्रुप-बी पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड तीन मैचों में तीन जीत, 6 अंकों के साथ पहले और वेस्टइंडीज तीन मैचों में दो जीत, 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला जीतना जरूरी है।

इंग्लैंड महिला टीम ने पिछले मुकाबले में स्कॉटलैंड के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं, वेस्टइंडीज महिला टीम ने बांग्लादेश को पिछले मुकाबले में 8 विकेट से शिकस्त दी थी।

England-W vs West Indies-W Match Details (मैच डिटेल्स):

मैच जानकारी
मैच इंग्लैंड महिला बनाम वेस्टइंडीज महिला, 20वां मैच
वेन्यू दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
दिन और समय 15 अक्टूबर, मंगलवार, शाम 7ः30 बजे (भारतीय समयानुसार)
लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स Disney+ Hotstar & Star Sports Network, Doordarshan

England-W vs West Indies-W Head-to-Head Records (हेड टू हेड रिकॉर्ड्स टी20 वर्ल्ड कप में)

खेले गए कुल मैच 6
इंग्लैंड महिला ने जीते 3
वेस्टइंडीज महिला ने जीते 3
नो रिजल्ट 00

ENG-W vs WI-W Pitch Report (पिच रिपोर्ट):

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम खेल के सबसे छोटे प्रारूप T20 में एक संतुलित सतह प्रदान करता है। यहां गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को ही समान रूप से मदद मिलती है। हालांकि,  स्पिनरों को आमतौर पर यहां कुछ टर्न मिलता है। यहां टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी कर सकते हैं।

England-W vs West Indies-W Probable Playing XI (संभावित प्लेइंग 11):

इंग्लैंड महिला (England Women):

माया बाउचियर, डेनियल व्याट-हॉज, एलिस कैप्सी, नेट सिवर-ब्रंट, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), डेनियल गिब्सन, सोफी एक्लेस्टोन, चार्लोट डीन, सारा ग्लेन, लिंसी स्मिथ

वेस्टइंडीज महिला (West Indies Womens)

हेली मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, स्टेफनी टेलर, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), डिंएड्रा डॉटिन, चिनेले हेनरी, आलिया अल्लेने, चेडियन नेशन, अफी फ्लेचर, अश्मिनी मुनिसर, करिश्मा रामहरैक

ENG-W vs WI-W Dream11 Team महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच-20 के लिए:

विकेटकीपर- एमी जोन्स, शेमाइन कैंपबेल

बल्लेबाज- डेनियल व्याट, हीथर नाइट, एलिस कैप्सी

ऑलराउंडर– हेली मैथ्यूज, नेट सिवर-ब्रंट, स्टेफनी टेलर, डिएंड्रा डॉटिन

गेंदबाज- सोफी एक्लेस्टोन, लिंसी स्मिथ

कप्तान और उप- कप्तान किसे बनाए?

कप्तान- हेली मैथ्यूज

उप-कप्तान- स्टेफनी टेलर

close whatsapp