बेन स्टोक्स ने बताया कैसे उन्होंने मौत को अपनी आंखों से देखा - क्रिकट्रैकर हिंदी

बेन स्टोक्स ने बताया कैसे उन्होंने मौत को अपनी आंखों से देखा

होटल के रूम में मैंने किया था मौत का सामना-स्टोक्स।

Ben Stokes. (Photo by Matt Roberts/Getty Images for Cricket Australia)
Ben Stokes. (Photo by Matt Roberts/Getty Images for Cricket Australia)

इंग्लैंड टीम के प्रमुख ऑलराउंडर बेन स्टोक्स लंबे समय बाद मैदान पर वापसी के लिए तैयार है, लेकिन उससे पहले उनसे जुड़ी एक सनसनीखेज खबर निकलकर सामने आ रही है। जहां इस खबर का खुलासा खुद स्टोक्स ने किया है, जिसके बाद अब हर कोई हैरान है। साथ ही फैन्स भी इस खिलाड़ी की वापसी का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्दी ही पूरा होते हुए देखने को मिल सकता है।

ऑलराउंडर बेन स्टोक्स तो खतरों के खिलाड़ी निकले!

बेन स्टोक्स लंबे समय से क्रिकेट से दूर है, जिसके भी दो अलग-अलग कारण है। सबसे पहले उनको क्रिकेट से ब्रेक चोट के कारण लेना पड़ा था, जब IPL के फेज-1 के दौरान वो उंगली पर चोट लगा बैठे थे। वहीं बाद में उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य के चलते क्रिकेट से दूरी बना ली थी और टी-20 वर्ल्ड कप सहित कई अहम टूर्नामेंट से ये खिलाड़ी गायब रहा था। लेकिन अब स्टोक्स ने खुद से जुड़ी एक बड़ी घटना बताई है, जिसे पढ़कर आप भी हैरान हो जाएंगे।

*होटल के रूम में मैंने किया था मौत का सामना-स्टोक्स।
*बेन स्टोक्स के मुताबिक उनके गले में फंस गई थी एक टेबलेट।
*मेरा गला घुटने लगा था और सांस लेना काफी मुश्किल हो गया था- बेन।
*स्टोक्स ने बताया कि उस दिन उन्हें लगा की वो अब नहीं बच पाएंगे।

एशेज सीरीज से हो रही है ऑलराउंडर की वापसी

वहीं स्टोक्स की वापसी सुपरहिट सीरीज के साथ हो रही है, जहां वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली द एशेज सीरीज में खेलने उतरेंगे। क्रिकेट जगत की सबसे मशहूर द एशेज सीरीज की शुरूआत 8 दिसंबर से हो रही है, जहां पहला मुकाबला ब्रिस्बेन के मैदान में खेला जाएगा। वहीं आखिरी बार ये सीरीज साल 2019 में हुई थी और 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी। वहीं इससे पहले इस साल की सीरीज पर खतरा मंडरा रहा था, जिसका कारण कोरोना था और इंग्लैंड की टीम इस दौरे के लिए तैयार नहीं हो रही थी।

close whatsapp