हैदराबाद टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने की प्लेइंग-XI की घोषणा, जेम्स एंडरसन को नहीं मिली जगह - क्रिकट्रैकर हिंदी

हैदराबाद टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने की प्लेइंग-XI की घोषणा, जेम्स एंडरसन को नहीं मिली जगह

जेम्स एंडरसन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके हैं।

England Team (Photo Source: Twitter)
England Team (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। वहीं बुधवार को इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है, जिसमें तीन स्पिनर्स को शामिल किया गया है। जेम्स एंडरसन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके हैं।

लंकाशायर के टॉम हार्टले अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। टीम में ओली पोप, बेन फॉक्स, रेहान अहमद और जैक लीच शामिल हैं, जो पिछले समर में द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के आखिरी टेस्ट में नहीं थे। इंग्लिश टीम में तीन स्पिन गेंदबाजों का होना चर्चा का विषय है और इसकी उम्मीद पहले से लगाई जा रही थी।

वहीं भारतीय टीम की बात करें तो विराट कोहली ने निजी कारणों से शुरुआती दो टेस्ट मैचों से अपना नाम वापस ले लिया है। और वह तीसरे टेस्ट से टीम के साथ जुड़ जाएंगे। इसके अलावा विकेटकीपर के तौर पर कौन खेलेगा इसको लेकर भी स्थिति स्पष्ट हो चुकी है। केएल राहुल बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे और केएस भरत व ध्रुव जुरेल में से कोई प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होगा।

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI:

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, (कप्तान), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच

शेड्यूल-

  • पहला टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 25-29 जनवरी, हैदराबाद (राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम)
  • दूसरा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैड, 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम (डॉ. वाईएस राजशेखर क्रिकेट स्टेडियम)
  • तीसरा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 15-19 फरवरी, राजकोट (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
  • चौथा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 23-27 फरवरी, रांची (जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम)
  • पांचवां टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 7-11 मार्च, धर्मशाला (हिमांचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)

कहां देखें-

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स-18 व कलर्स सिनेप्लेक्स पर होगा। इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें-  जका अशरफ के हटने के बाद शाह खावर पीबीसी के अंतरिम प्रमुख नियुक्त हुए

close whatsapp