NZ vs ENG: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए की प्लेइंग XI की घोषणा, क्रिस वोक्स की जगह लेगा यह तेज गेंदबाज - क्रिकट्रैकर हिंदी

NZ vs ENG: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए की प्लेइंग XI की घोषणा, क्रिस वोक्स की जगह लेगा यह तेज गेंदबाज

दोनों टीमों के बीच यह मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जाएगा।

NZ vs ENG 3rd Test Match (Image Credit- Twitter X)
NZ vs ENG 3rd Test Match (Image Credit- Twitter X)

NZ vs ENG 3rd Test Match: इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है। जहां पर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के अभी तक दो मैच खेले जा चुके हैं। वहीं अब दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर, शनिवार से सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जाना है।

इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड क्रिकेट ने टीम की घोषणा को लेकर अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट भी शेयर किया है।

इंग्लैंड मैनेजमेंट ने दूसरे टेस्ट की मैच विनिंग टीम को ही एक बदलाव के साथ खिलाने का फैसला किया है। तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में सिर्फ अनुभवी तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को मैथ्यू पाॅट्स रिप्लेस करने वाले हैं।

देखें इंग्लैंड क्रिकेट द्वारा शेयर किया गया पोस्ट

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI

जैक क्राॅली, बेन डकेट, जैकब बैथल, जो रूट, हैरी ब्रूक, ओली पोप, बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, मैथ्यू पाॅट्स, शोएब बशीर।

इंग्लैंड की नजर क्लीन स्वीप पर

आपको बता दें कि इस सीरीज के अभी तक दो मैच खेले जा चुके हैं। इन दोनों ही मैचों में इंग्लैंड ने मेजबान न्यूजीलैंड पर जीत हासिल की है। हेगली ओवल, क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत हासिल की, तो इसके बाद बासिन रिजर्व वेलिंगटन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 323 रनों से जीत दर्ज की।

वहीं जब इंग्लैंड क्रिकेट टीम सेडन पार्क, हैमिल्टन में तीसरा टेस्ट मैच खेलने उतरेगी, तो उसकी नजर टेस्ट सीरीज में कीवी टीम का 3-0 से सफाया करने पर होगी। अगर मेजबान न्यूजीलैंड को इस टेस्ट सीरीज में अपनी साख बचानी है, तो उसे इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

close whatsapp