दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने घोषित की अपनी प्लेइंग इलेवन - क्रिकट्रैकर हिंदी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने घोषित की अपनी प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड की प्लेइंग XI में चोटिल जॉनी बेयरस्टो की जगह यॉर्कशायर के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को शामिल किया गया है।

England Team (Photo Source: Twitter)
England Team (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए इंग्लैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग XI की घोषणा कर दी है। इस टीम में चोटिल जॉनी बेयरस्टो की जगह यॉर्कशायर के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को शामिल किया गया है। यह युवा बल्लेबाज 8 सितंबर को ओवल में होने वाले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करेगा।

बता दें, जॉनी बेयरस्टो को गोल्फ खेलते हुए चोट लग गई थी जिसके बाद उन्हें ना ही सिर्फ इस टेस्ट मुकाबले से बाहर कर दिया गया बल्कि आगामी पाकिस्तान के खिलाफ सात मुकाबलों की टी-20 सीरीज और टी-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर कर दिया गया है। वहीं हैरी ब्रूक की बात की जाए तो उन्होंने इसी टीम के खिलाफ अभ्यास मुकाबले में 170 गेंदों में 140 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी, हालांकि एडेन मार्करम ने उनका विकेट अपने नाम किया।

बेन डकेट जिनको जॉनी बेयरस्टो की जगह टीम में शामिल किया गया था उनको अभी और इंतजार करना पड़ेगा। डकेट ने भी इंग्लैंड टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की थी, इसी मुकाबले में उन्होंने 145 रन बनाए थे। इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाडोस में ब्रूक ने अपना टी-20 डेब्यू किया था। वहीं दूसरी ओर स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन गेंदबाजी की कमान संभालेंगे।

अभी तक सीरीज में 1-1 की बराबरी है

बता दें, अभी तक इस सीरीज में दोनों टीमों ने 1-1 मुकाबला जीत लिया है। जहां एक तरफ दक्षिण अफ्रीका ने पहले मुकाबले को एक पारी और 12 रन से जीता वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड ने मैनचेस्टर मैच को एक पारी और 85 रन से जीता। अब जो टीम ओवल में जीत दर्ज करेगी वो इस सीरीज को अपने नाम करेगी।

इंग्लैंड प्लेइंग XI:

एलेक्स लीस, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जैक लीच, जेम्स एंडरसन

दक्षिण अफ्रीका टीम:

डीन एल्गर (कप्तान), सरेल इरवी, कीगन पीटरसन, रेयान रिकेल्टन, एडिन मार्करम, रीस वैन डर डुसेन, खाया जोंडो, काइल वेरेने (विकेटकीपर), कगिसो रबाडा, मार्को जानसेन, साइमन हार्मर, लूथो सिपमला, केशव महाराज, ग्लेनटन स्टुरमैन, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे

close whatsapp