खिलाड़ियों के संक्रमित पाए जाने के बाद इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ घोषित की 18 सदस्यों की नई टीम - क्रिकट्रैकर हिंदी

खिलाड़ियों के संक्रमित पाए जाने के बाद इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ घोषित की 18 सदस्यों की नई टीम

इंग्लैंड के इस नई टीम में 9 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें पहली बार टीम में शामिल किया गया है।

Ben Stokes. (Photo by Surjeet Yadav/Getty Images)

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ 8 जुलाई से शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए 18 सदस्यों की नई टीम का ऐलान कर दिया है। दरअसल इससे पहले जिस टीम का चयन किया गया था उसके 3 खिलाड़ी और 4 सहयोगी स्टाफ के सदस्य कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद यह फैसला लिया गया है। इस नई टीम की कप्तानी का जिम्मा ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स को दिया गया है वहीं टीम में 9 खिलाड़ियों को पहली बार शामिल किया गया है।

जबकि टीम के मुख्य कोच क्रिस सिलवरवुड जो अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए छुट्टियों पर थे वह टीम के साथ फिर से जुड़ेंगे। इंग्लैंड बोर्ड को इस अचानक आई समस्या के कारण कई चीजों में सामंजस्य बैठाना होगा। क्योंकि काउंटी चैंपियनशिप के राउंड के बीच से खिलाड़ियों को बुलाना और उन्हें बायो-बबल में रखना आसान नहीं होगा।

इस नई टीम में जेम्स विंसे, बेन ड्यूकेट और डेविड मलान की वापसी हुई है। जिसमें मलान इससे पहले भारत के दौरे पर हुई वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखे थे। जबकि विंसे ने आखिरी बार टीम के लिए साल 2019 के वनडे वर्ल्डकप में खेला था। वहीं ड्यूकेट ने अपना आखिरी वनडे मैच साल 2016 में खेला। इन सभी खिलाड़ियों के पास एकबार फिर से खुद को साबित करते हुए टीम में अपनी जगह बनाने का सुनहरा मौका है।

बेन स्टोक्स पहली बार वनडे में करेंगे इंग्लैंड टीम की कप्तानी

पाकिस्तान के खिलाफ जब इंग्लैंड की टीम का घोषणा इससे पहले की गई थी, तो उसमें ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स को जगह नहीं दी गई थी। लेकिन अब वह इस हालात के बाद स्टोक्स को टीम में शामिल करते हुए कप्तानी भी सौंपी गई है। जिसके बाद वह अपने वनडे करियर में पहली बार बतौर कप्तान खेलने उतरेंगे। चोट से पूरी तरह ठीक होने के बाद स्टोक्स घरेलू क्रिकेट में डरहम के लिए टी-20 ब्लास्ट में खेल रहे थे।

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में यह है इंग्लैंड की नई टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक बॉल, डैनी ब्रिग्गिस, ब्रेडन कार्से, जैक क्राउली, बेन ड्यूकेट, लुईस ग्रेगरी, टॉम हेल्म, विल जैक्स, डैन लॉरेंस, शाकिब महमूद, डेविड मलान, क्रेग ओवरटन, मैट पार्किंसन, डेविड पायेने, फिल साल्ट, जॉन सिंपसन, जेम्स विंसे।

close whatsapp