इंग्लैंड टीम ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए करी टीम की घोषणा - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड टीम ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए करी टीम की घोषणा

England team (Photo by Hannah Peters/Getty Images)
England team (Photo by Hannah Peters/Getty Images)

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की टीम को सिर्फ एकमात्र टी-20 मैच 27 जून को बर्मिंघम में खेलना है, जिसके बाद वह भारत के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज खेलेंगे. ओइन मॉर्गन को इस टीम की कप्तानी सौंपी गयीं है और तेज़ गेंदबाज मार्क वुड को आराम दिए जाने का निर्णय भी लिया गया है. इस टी-20 सीरीज में बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स चोटिल होने के कारण नहीं खेल सकेंगे.

चयनकर्ताओं ने 14 सदस्यों को टी-20 टीम में जगह दी है जो काफी मजबूत दिख रही है. 2015 के बाद से इंग्लैंड की टीम ने लिमिटेड ओवरों में काफी शानदार प्रदर्शन किया है जिस वजह से टीम अब बेहद मजबूत दिखाई पड़ती है जिसका एक कारण टीम में शामिल युवा खिलाड़ियों का सकरात्मक नजरियाँ भी हो सकता है.

मलान को नहीं मिली जगह

ईसीबी की ऑफिशियल वेबसाईट के जरिये मिली खबर के अनुसार जो रूट की एकबार फिर से टी-20 टीम में वापसी हुयीं है उन्हें इससे पहले हुयीं टी-20 सीरीज में आराम दिया गया था. डेविड मलान जो काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे थे और उनका इस छोटे फॉर्मेट में औसत भी लगभग 50 से अधिक उन्हें टीम में जगह नहीं दी गयीं है. तेज़ गेंदबाज मार्क वुड को आराम दिया गया है लगातार सीरीज खेलने की वजह से.

बेन स्टोक्स को पूरी सीरीज से बाहर रखा गया हिया क्योंकि वह अभी अपनी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पायें है. टॉम करन और सैम करन दोनों को ही टी-20 सीरीज के लिए टीम में जगह दी गयीं है. बल्लेबाजी विभाग में टीम के पास एलेक्स हेल्स, जेशन रॉय, जोनी बैरस्टो, जो रूट, जॉस बटलर और कप्तान मॉर्गन मौजूद है.

यहाँ पर देखिये इंग्लैंड की पूरी टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए :

ओइन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोनी बैरस्टो, जेक बॉल, जॉस बटलर, सैम करन, टॉम करन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन, लियम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेशन रॉय, डेविड विली.

close whatsapp