स्टीव वॉ के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया को इस देश की तरह टी-20 फॉर्मेट खेलना चाहिए
टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।
अद्यतन - नवम्बर 3, 2021 8:10 अपराह्न

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कंगारू टीम के टी-20 वर्ल्ड कप अभियान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम यूएई में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप को जीतने में कामयाब नही होती है तो बोर्ड को विभिन्न प्रारूपों में कोचिंग पद को विभाजित करना होगा। चार बार वनडे वर्ल्ड कप जीत चुकी ऑस्ट्रेलिया की टीम क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अब तक अपना दबदबा नहीं बना पाई है। इस टूर्नामेंट में उनको सबसे अधिक सफलता साल 2010 में मिली थी जब वो टी-20 वर्ल्ड कप के उपविजेता रहे थे।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से बातचीत के दौरान वॉ ने कहा कि, “ऑस्ट्रेलियाई टीम को अगले सप्ताह में आंका जाएगा। अगर टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाती है तो वह इसे जीत भी सकती है इसमें कोई संदेह नहीं है। अगर वह सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाते हैं तो यह उनके लिए एक निराशाजनक अभियान होगा।”
उन्होंने आगे कहा कि, “मुझे लगता है कि अगर उनका अभियान अच्छे तरीके से समाप्त नहीं हुआ तो हमें बैठकर सोचना होगा कि हम क्या गलत कर रहे हैं? हम इंग्लैंड से इतने पीछे क्यों हैं। ऐसा लगता है कि वह बेंचमार्क हैं और दूसरी टीमों से बहुत आगे हैं। हमें उनके ब्लूप्रिंट को देखना होगा और फिर आंकलन करना होगा हम कहां गलती कर रहे हैं।”
IPL को लेकर स्टीव वॉ ने क्या कहा ?
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ी अपने देश को छोड़ IPL में हिस्सा ले रहे थे। डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी बांग्लादेश दौरे पर नहीं गए थे और IPL के दूसरे फेज में खेलते हुए नजर आए थे। इसको लेकर स्टीव वॉ ने उनकी जमकर आलोचना की और कहा, “मुझे लगता है कि हालिया दौरे से पीछे हटने वाले खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट के लिए अच्छे तरीके से तैयारी नहीं किया। और जो खिलाड़ी उस दौरे पर गए वो वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं हैं। आर्थिक रूप से यह IPL उनकी आय का एक बहुत बड़ा हिस्सा है, इसलिए उनके लिए यह कहना मुश्किल है कि आप IPL में हिस्सा नहीं ले सकते हैं।”