इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान ने बनाया टी-20 में अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड
अद्यतन - फरवरी 18, 2018 4:32 अपराह्न

न्यूजीलैंड के हेमिल्टन में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबला हुआ. और इस मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाज ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज किया है. इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज डेविड मलान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड टी-20 मुकाबले में अपने नाम दर्ज किया है जो आज तक दुनिया के किसी भी बल्लेबाज ने नहीं किया है.
दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान ने 36 गेंदों में 5 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 53 रनों की शानदार पारी खेली. और इस शानदार पारी को खेलते हुए उनके नाम टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहले पांच मैचों में 4 अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
डेविड मलान के पांच टी-20 मैच का रिकॉर्ड: पिछले चार टी-20 मैच के रिकॉर्ड को देखें तो डेविड मलान ने पहले टी-20 मैच में 78 रनों की पारी खेली. दूसरे टी-20 मैच में 50 रनों की पारी खेली. तीसरे टी-20 मैच में 10 रनों की पारी खेली. चौथे टी-20 मैच में 59 रनों की पारी खेली और आज पांचवें टी-20 मैच में 53 रनों की शानदार पारी खेलते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
न्यूजीलैंड से टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. जिसमें मलान ने और शतक लगाया और उनके साथ ही इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन ने भी 46 गेंदों पर शानदार 80 रनों की नाबाद पारी खेली. और दोनों के इस शानदार पारी के बदौलत इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाया.